किसके संरक्षण में चल रहा है लालकुआं में यह ओवरहाइट एवं ओवरलोड वाहनों का कारोबार परिवहन विभाग खामोश

ख़बर शेयर करें

अजय अनेजा

लाल कुआं-अभी कुछ ही दिनों पूर्व लकड़ी के गिलटो और जड़ों से भरी गाड़ियां गोला रोड से आ रही थी जिसमें से अचानक एक जड़ रेलवे फाटक के पास अचानक ओवर हाइट ट्रक में से गिरी जिसके नीचे एक दो पहिया वाहन क्षतिग्रस्त हो गया था यह तो शुक्र है कि उस लकड़ी की जड़ के नीचे कोई राह चलता राहगीर नहीं आया नहीं तो एक बड़ी दुर्घटना घट सकती थी

यह घटना होने के बाद भी आए दिन लाल कुआं गोला रोड पर लकड़ी की जड़ों एवं लकड़ी के गिलटो से लदे हुए ओवर हाइट ओवरलोड वाहन लगातार निकल रहे हैं लेकिन परिवहन विभाग की ओर से अभी तक कोई उचित कार्यवाही नहीं की गई है कहीं ऐसा ना हो की इन ओवरहेड निकलने वाली गाड़ियों से कोई भारी दुर्घटना घट जाए और राह चलते किसी के ऊपर कभी भी कोई लकड़ी का गिल्टा या भारी जड़ गिर जाए और कोई अनहोनी हो जाए आखिर किसके संरक्षण में चल रहा है यह ओवर हाइटओवरलोड यह कारोबार क्यों नहीं होती इन ओवर हाइट ओवरलोड वाहनों पर कोई उचित कार्यवाही

क्या आरटीओ या एआरटीओ परिवहन विभाग को कोई उचित कार्यवाही नहीं करनी चाहिए आखिर यह गोलमाल क्यों चल रहा है

Ad
Ad