किच्छा राइस मिल की लूट का खुलासा मुंशी सहित ये 4 लोग लोग थे शामिल, जाने पूरा मामला

ख़बर शेयर करें

किच्छा | उधम सिंह नगर जिले के किच्छा कोतवाली क्षेत्र में हुई राइस मिल लूट के मामले में एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने खुलासा कर दिया है। घटना को अंजाम देने वाले चार आरोपियों को गिरफ्तार करने के साथ ही उनसे घटना में इस्तेमाल किए गए तमंचे, कुल्हाड़ी, पाटल, पेचकस आदि सामान सहित लूटी गई नकदी भी बरामद कर ली है।

पुलिस के मुताबिक, बीते 27 दिसम्बर को थाना किच्छा क्षेत्रान्तर्गत खन्ना राईस मिल के मालिक संजीव खन्ना पुत्र केसर लाल निवासी खन्ना राईस मिल, किच्छा ने तहरीर दी कि रात्रि में अज्ञात बदमाशों द्वारा वादी की राईस मिल मे घुसकर वहां तैनात चौकीदार के सिर तथा चेहरे पर वार करके चौकीदार को घायल कर मिल में रखें 65000/-रुपये लूट कर ले गये हैं। वादी की तहरीर पर थाना हाजा FIR NO- 508/2022 U/S 394 IPC बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया। घायल चौकीदार वार के कारण कौमा में चला गया था।

मामले में एसएसपी के निर्देश पर टीमों का गठन

OW 565 4G ll ll 34%

किया गया। टीम ने मामले की छानबीन करते हुए घटनास्थल किच्छा से रूद्रपुर, बहेड़ी, पुलभट्टा, बदाँयु, बरेली, बिलासपुर, शीशगढ़, रामपुर, मुरादाबाद क्षेत्र के 500 से अधिक सीसीटीवी फुटेज को जंचा गया। मामले में आज रविवार को प्रभारी निरीक्षक धीरेन्द्र कुमार को मुखबिर से सूचना मिली कि खन्ना राईस मिल में कार्यरत मुनीम सुनील कुमार सिंह द्वारा ही मिल के अंदर की जानकारी अपने साथियों को देकर लूट की घटना करवाई गई है।

इस सूचना पर सुनील कुमार को थाना तलब किया गया जिसने पूछताछ के दौरान बताया कि करन उर्फ कन्नू मेरा बचपन का दोस्त है और मेरा क्लास मेट है। वह खन्ना राईस मिल में नौकरी ढूंढने आता रहता था। मैनें उसे एक दिन खन्ना राईस मिल में 40 से 50 लाख रुपये होने की बात बताई फिर उसके साथ मिलकर खन्ना राईस मिल में लूट करने की योजना बनाई। जिसमें उसने अपने साथ अंकुश उर्फ हन्नी, वीरेन्द्र उर्फ सोनू सपेरा को अपने साथ लिया गया।

जहां 27 दिसम्बर 2022 की रात लगभग 2:30 बजे करन उर्फ कन्नू अंकुश उर्फ हन्नी, वीरेन्द्र उर्फ सोनू सपेरा राईस मिल के अन्दर गए और वहां ड्यूटीरत चौकीदार सादा सिंह को कुल्हाड़ी और पाटल से मारकर गंभीर रुप से घायल कर दिया तथा दरवाजा तोड़कर वहां चल रहे CCTV के NVR का तार काट दिया। पूरा सामान उलट-पुलट कर दिया तथा मेज की ड्रोर में रखे 65000/ रुपये के साथ-साथ NVR को भी अपने साथ ले गये थे। अगले दिन चारों लोगों ने पुलिस की कार्यवाही को देखते हुए घटना में मिली धनराशी को आपस में बराबर – बराबर बांट लिया और घटना करने के औजार व सामान को हरियाणा फार्म में स्थित जंगल में छिपा दिया था।

आज 8 जनवरी को पुलिस ने अभियुक्तगण करन उर्फ कन्नू, अंकुश उर्फ हन्नी, वीरेन्द्र उर्फ सोनू सपेरा को सोनू के घर साँई मन्दिर के पीछे से पकड़ा और इन तीनों की निशानदेही पर घटना से सम्बन्धित सामान बरामद कर लिया गया है। अभियोग में धारा 411/120 (B) / 34IPC की बढ़ोत्तरी की गयी है। अभियुक्तगण को माननीय न्यायलय के समक्ष पेश किया जायेगा

चारों गिरफ्तार के नाम पता

1- वीरेन्द्र उर्फ सोनू सपेरा पुत्र करतार सिंह निवासी पुरानी गल्ला मण्डी वार्ड न. 6 किच्छा । 2- अंकुश गुप्ता उर्फ हन्नी पुत्र मिथलेश कुमार गुप्ता निवासी गुप्ता मार्केट पंजाबी मौहल्ला वार्ड न.15 किच्छा।

3- सुनील कुमार कोली पुत्र भीमसैन निवासी पाँवर हाउस के पीछे आवास विकास किच्छा थाना किच्छा।

4- करन सक्सैना पुत्र सुरेश चन्द्र सक्सैना

निवासी वार्ड न. 10 बलवन्त कालौनी किच्छा ।

स्रोत इंटरनेट मीडिया

Ad