गौलापार के विकास के लिए इंदरपाल आर्य ने ठोकी ताल, क्षेत्र पंचायत सदस्य पद से मैदान में

ख़बर शेयर करें

हल्द्वानी के गौलापार (ग्रेटर हल्द्वानी) क्षेत्र पंचायत खेड़ा से इंदरपाल आर्य ने क्षेत्र पंचायत सदस्य (BDC) पद के लिए चुनाव लड़ने का ऐलान किया है। इंदरपाल आर्य ने कहा कि उनका लक्ष्य ग्राम पंचायत खेड़ा सहित गौलापार क्षेत्र का सर्वांगीण विकास करना है। छात्र जीवन से समाज सेवा में जुड़े रहने वाले आर्य ने जनता के बीच अपने 25 संकल्प पेश किए हैं, जिनमें सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य, नशामुक्ति और रोजगार प्रमुख मुद्दे हैं।

नशामुक्त गौलापार और बेहतर सुविधाओं का वादा
इंदरपाल आर्य ने संकल्प लिया कि क्षेत्र में नशे के कारोबार को जड़ से समाप्त किया जाएगा। साथ ही, गौलापार में बस अड्डा (ISBT) का निर्माण, टूटी सड़कों का नवीनीकरण, पॉलिटेक्निक और आईटीआई खोलने, बेसहारा पशुओं के लिए शेल्टर होम बनाने और युवाओं के लिए खेल सामग्री उपलब्ध कराने जैसे महत्वपूर्ण कार्यों को प्राथमिकता देंगे।

जनता से समर्थन की अपील
उन्होंने कहा कि उनका ऑफिस आर. के. बैंक्वेट हॉल के सामने 24×7 खुला रहेगा ताकि लोग अपनी समस्याएं साझा कर सकें। इंदरपाल आर्य ने क्षेत्र की माताओं-बहनों और युवाओं से भारी मतों से समर्थन देने की अपील करते हुए कहा, “हर पल रहेगा एक ही प्रयास – खेड़ा की तरक्की, खेड़ा का विकास।”