यहां बेची जा रही थी उत्तराखंड की बेटियां एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल ने किया गिरोह का भंडाफोड़

अजय अनेजा
बाजपुर : पुरुषों के अनुपात में लड़कियों की जनसंख्या कम होने का दंश झेल रहे हरियाणा के लोग अपने घर का वंश बढ़ाने के लिए उत्तराखंड से युवतियों की खरीद-फरोख्त कर रहे हैं। लेकिन लड़की की सूझ-बूझ से पूरे गिरोह का भंडाफोड़ हो गया। पुलिस ने तीन महिलाओं समेत गिरोह के आठ लोगों को गिरफ्तार किया है, जबकि दो लोग नकदी लेकर फरार होने में सफल रहे।
एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल की प्रभारी बसंती आर्य को सूचना मिली कि एक युवती को 80 हजार रुपये में बेचा गया है। मंगलवार की देर शाम उसे बाजपुर से लेकर जाएंगे। जिसके बाद टीम रेलवे स्टेशन रोड पर घेराबंदी कर युवती के आने का इंतजार करने लगी। कुछ देर में एक युवक बाइक से उसे साथ लाया। इसी बीच वहां पहले से दो कारों में मौजूद लोग भी उसके आसपास आने लगे।
सुवती ने जैसे ही इशारा किया कि पुलिस ने सभी को चारों तरफ से घेर लिया, लेकिन अंधेरे का लाभ उठाकर दो लोग विकासनगर निकट कोयला प्लेटफार्म काशीपुर निवासी राजीव चौहान पुत्र मुरारी लाल, मोहल्ला राजीवनगर और बाजपुर निवासी बिजेंद्र सिंह पुत्र तेजपाल भागने में सफल रहे, जबकि तीन महिला सहित आठ लोगों को पुलिस ने धर लिया। उनके पास से मिली एक बाइक और कार को सीज किया गया है।
बसंती आर्य ने बताया कि सोनम को लक्ष्मी नाम की महिला ने फोन पर बताया कि हरियाणा से लड़के वाले तेरी शादी के लिए आ रहे हैं। यदि मना किया तो बच्चे सहित जान से मार देंगे। आरोपितों पर विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज करते हुए उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। उनके कब्जे से 6215 रुपये व छह मोबाइल भी बरामद हुए हैं। बुधवार को सभी को न्यायालय में पेश किया गया। जहां कोर्ट के आदेश पर आरोपितों को जेल भेज दिया गया।
 
 
 
 

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज लाइक/फॉलो करें
 
                                         
                                         
                                         आँचल दुग्ध संघ मनाएगा डायमंड जुबली: हल्द्वानी में कल भव्य अधिवेशन
आँचल दुग्ध संघ मनाएगा डायमंड जुबली: हल्द्वानी में कल भव्य अधिवेशन                                 एसएसपी नैनीताल के निर्देशन में नैनीताल पुलिस को मिली कामयाबी, 22 तोला सोने के जेवरात संग 02 शातिर चोर गिरफ्तार, लालकुआं और मुखानी के घरों में लगाई थी सेंध
एसएसपी नैनीताल के निर्देशन में नैनीताल पुलिस को मिली कामयाबी, 22 तोला सोने के जेवरात संग 02 शातिर चोर गिरफ्तार, लालकुआं और मुखानी के घरों में लगाई थी सेंध                                 “द ऑक्सीजन काउंटडाउन” का भव्य विमोचन, युवा लेखक मानवेंद्र सिंह बिष्ट ने समाज सेवा हेतु समर्पित की पुस्तक आय का हिस्सा
“द ऑक्सीजन काउंटडाउन” का भव्य विमोचन, युवा लेखक मानवेंद्र सिंह बिष्ट ने समाज सेवा हेतु समर्पित की पुस्तक आय का हिस्सा                                 नैनीताल आँचल दुग्ध संघ ने मक्खन, घी और पनीर समेत कई उत्पादों के दाम घटाकर दी राहत
नैनीताल आँचल दुग्ध संघ ने मक्खन, घी और पनीर समेत कई उत्पादों के दाम घटाकर दी राहत                                 पटवारी का नाम आने पर मचा बवाल, आत्महत्या मामले में हंगामा,ग्रामीणों ने शव के साथ किया कोतवाली घेराव, मुकदमा दर्ज होने और पूछताछ की वीडियो कॉल दिखाने के बाद माने.
पटवारी का नाम आने पर मचा बवाल, आत्महत्या मामले में हंगामा,ग्रामीणों ने शव के साथ किया कोतवाली घेराव, मुकदमा दर्ज होने और पूछताछ की वीडियो कॉल दिखाने के बाद माने.