बहुत कठिन हो चली है डगर कांग्रेस की

ख़बर शेयर करें

दिल्ली जाने की कल्पना मात्र से पांव मण-मण हो रहे है भारी

देहरादून। पूर्व मुख्यमंत्री एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरीश रावत ने कहा कि राज्य में हार के बाद सोनिया गांधी के चेहरे की तरफ कैसे देखेंगे। सोनिया गांधी और अन्य कांग्रेसियों का उन पर बहुत बड़ा विश्वास था। कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक में शामिल होने से पहले हरीश रावत ने अपनी फेसबुक पेज पर लिखा की दिल्ली में कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक में भाग लेने जा रहे है। दिल्ली की और जाने की कल्पना मात्र से पांव मण-मण भारी हो गए। कैसे सोनिया जी के चेहरे की तरफ देखूंगा। देश के शीर्षस्थ सभी कांग्रेसजनो का मुझ पर बड़ा विश्वास था। और हर कोई कहता था कि उत्तराखण्ड में कांग्रेस सरकार ले आओगे न ! कही तो मेरी कुछ कमियां रही होंगी, जिससे में इतने बड़े विश्वास को कायम नही रख पाया और देश के सामान्यजन का भी विश्वास था उत्तराखण्ड में हम कांग्रेस की सरकार ला रहे है। अब वास्तविकता यह है कि हम हारे ही नही है बल्कि हमारी हार कई और चिंताजनक संकेत भी दे रही है। वास्तविकता यह है कि पार्टी के सामने जो भविष्य की चुनोतिया है, उन चुनोतियों से पार पाना है। केवल हम राजनैतिक पार्टी बने, सत्ता प्राप्त करे इसलिए नही, देश के लिए। रावत ने कहा हम कही न कही पर रणनीतिक चूक का शिकार हो रहे है या कुछ और ऐसी स्थितियां बन रही है की हर बार हम जनता के विश्वास जीतने में विफल हो जा रहे है।

Ad
Ad