कालाढूंगी ब्रेकिंग-वरिष्ठ भाजपा नेता मनोज पाठक की तबीयत अचानक बिगड़ी “दिल्ली के एम्स में हुए भर्ती”डॉक्टरों की विशेष टीम की देखरेख में चल रहा इलाज”लोगों ने की जल्द स्वस्थ होने की कामनाएं-(पढ़े पुरी खबर)

मुकेश कुमार -कालाढूंगी विधानसभा क्षेत्र के वरिष्ठ भाजपा नेता एंव पूर्व प्रदेश प्रशिक्षण प्रमुख मनोज पाठक की तबियत शनिवार को अचानक बिगड़ गयी इसके बाद उन्हें नई दिल्ली स्थित एम्स में भर्ती कराया गया है जहां उनका ईलाज चल रहा है।

बताते चले कि कालाढूंगी विधानसभा क्षेत्र में समाज हित को सर्वोपरि मानकर लगातार जनता के बीच बने रहने वाले लोक प्रिय नेता मनोज पाठक का स्वास्थ्य के ख़राब चलते उन्हें दिल्ली एम्स में भर्ती करवाया गया है। श्री पाठक एक एसे नेता के रूप में जाने जाते हैं जिन्होने जन जन के दिलों में स्थान बनाया है समाज के बीच शिक्षा स्वास्थ्य,एवं विकास कार्यों के लिये सदैव तत्पर एवं तन्मयता से कार्य कर अलग तरह से कार्य करने वाले प्रिय नेता के दिल्ली एम्स भर्ती की सूचना से क्षेत्रवासी ब्यथित है साथ ही उनके परिजन एंव करीबी लोग भी स्तब्ध एवं दुखी हैं।

इधर उनके करीबी साथी दिल्ली निवासी सुरेन्द्र सिंह का कहना कि मनोज पाठक जी के उपचार के लिए उनकी एम्स के डाक्टरों की टीम जांच एवं उपचार मे लग चुकी है तथा उन्हें बेहतर उपचार मिल रहा है उन्होने भी श्री पाठक जी के जल्दी स्वस्थ होने की कामना की है।


लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज लाइक/फॉलो करें
आँचल दुग्ध संघ मनाएगा डायमंड जुबली: हल्द्वानी में कल भव्य अधिवेशन
एसएसपी नैनीताल के निर्देशन में नैनीताल पुलिस को मिली कामयाबी, 22 तोला सोने के जेवरात संग 02 शातिर चोर गिरफ्तार, लालकुआं और मुखानी के घरों में लगाई थी सेंध
“द ऑक्सीजन काउंटडाउन” का भव्य विमोचन, युवा लेखक मानवेंद्र सिंह बिष्ट ने समाज सेवा हेतु समर्पित की पुस्तक आय का हिस्सा
नैनीताल आँचल दुग्ध संघ ने मक्खन, घी और पनीर समेत कई उत्पादों के दाम घटाकर दी राहत
पटवारी का नाम आने पर मचा बवाल, आत्महत्या मामले में हंगामा,ग्रामीणों ने शव के साथ किया कोतवाली घेराव, मुकदमा दर्ज होने और पूछताछ की वीडियो कॉल दिखाने के बाद माने.