कालाढूंगी विधायक बंशीधर भगत ने सम्भाला नैनीताल जिले की सबसे हॉट सीट को जिताने का जिम्मा, विधायक भगत ने जिला पंचायत रामडी आनसिंह के पांच गांवों में की पांच जनसभाएं..

ख़बर शेयर करें

कालाढूंगी विधायक बंशीधर भगत ने सम्भाला नैनीताल जिले की सबसे हॉट सीट को जिताने का जिम्मा , विधायक भगत ने जिला पंचायत रामडी आनसिंह के पांच गांवों में की पांच जनसभाएं , विधायक भगत ने कहा सिर्फ जिला पंचायत सदस्य नहीं नैनीताल जिला पंचायत अध्यक्ष चुनने का मौका है।

रामडी आनसिंह की जनता के पास 21- रामडी आनसिंह जिला पंचायत सीट से भारतीय जनता पार्टी की अधिकृत प्रत्याशी बेला तोलिया के चुनाव प्रचार को गति देने के लिए आज कालाढूंगी विधायक बंशीधर भगत ने लामाचौड़ खास, रामपुर लामाचौड़, नाथूपुर पाडली, जयपुर पाडली और गुजरौडा ग्रामसभा में पांच जन सभाएं की, जनसभा में मौजूद जनता को संबोधित करते हुए विधायक भगत ने कहा भारतीय जनता पार्टी का एक एक कार्यकर्ता भाजपा के अधिकृत प्रत्याशी को भारी मतों से विजयी बनाने के लिए जुट जायें, भाजपा संगठन ने बहुत सोच समझ कर अधिकृत प्रत्याशी का चुनाव किया है। विधायक भगत ने कहा अधिकृत प्रत्याशी के सामने चुनाव लड़ रहे भाजपा पदाधिकारियों को जिलाध्यक्ष ने पदच्युत कर अनुशासनात्मक कार्यवाही कर दी है , उनके द्वारा आम जनता में फैलाई जा रही भ्रम की स्थिति का जिलाध्यक्ष प्रताप बिष्ट ने कार्यवाही कर पटाक्षेप कर दिया है विधायक भगत ने भाजपा प्रत्याशी बेला तोलिया के पिछले निर्विवाद सफलतम कार्यकाल की तारीफ करते हुए कहा उन्होंने अपने पांच वर्षों के कार्यकाल में क्षेत्र के विकास के साथ समूचे नैनीताल जिले में विकास कार्यों को धरातल में उतरने का काम किया है। उन्होंने बेला तोलिया की कार्यशैली की प्रशंसा करते हुए कहा उनकी ईमानदार कार्यशैली का नतीजा है स्वच्छता सर्वेक्षण में समस्त जिलों की सूची में नैनीताल जिला प्रथम स्थान पर रहा जिससे उन्होंने नैनीताल जिले को पर्यटन के मानचित्र में स्थापित करने का काम किया है, विधायक भगत ने कहा अभी भी यदि कुछ विकास कार्य किसी क्षेत्र में शेष रह गए हैं तो उनको बेला तोलिया के अध्यक्ष बनने के बाद वो भी उनके साथ मिलकर पूर्ण करेंगे। इस दौरान जन सभाओं में संयोजक परमवीर पम्मा ,गुरुद्वारा प्रबंध कमेटी अध्यक्ष कश्मीर सिंह, सक्कतर सिंह, निवर्तमान प्रधान अजमेर सिंह, गन्ना सहकारी समिति चेयरमैन प्रताप सिंह तापी, हरपाल सिंह , पूर्व प्रधान दलीप सिंह जख्वाल, हरपाल सिंह, मेजर सिंह, संदीप सनवाल, राज सिंह, दर्जा राज्य मंत्री रेणु अधिकारी, कमल नयन जोशी, प्रताप बोरा, महेश शर्मा, नीमा पाटनी, भीम सिंह कुरिया, रमेश पांडे, समेत भारी संख्या में स्थानीय जनता मौजूद रही ।