कार्तिक पूर्णिमा स्नान पर्व कल, हरिद्वार में 9 जोन और 33 सेक्टरों में बांटा पूरा मेला क्षेत्र

ख़बर शेयर करें

कार्तिक पूर्णिमा स्नान पर्व को लेकर पुलिस अलर्ट है। पूरे मेला क्षेत्र को नौ जोन और 33 सेक्टरों में बांटते हुए सुरक्षा और यातायात व्यवस्था के चाक-चौबंद इंतजाम किए गए हैं।

सजगता के साथ ड्यूटी निभाने के निर्देश

खासतौर पर गुरुद्वारा ज्ञान गोदड़ी प्रकरण को देखते हुए अलग जोन बनाते हुए सादे कपड़ों में सिख पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने सोमवार को मेला ड्यूटी के लिए पुलिस कर्मियों को ब्रीफ करते हुए पूरी सजगता के साथ ड्यूटी निभाने के निर्देश दिए।

श्रद्धालु हैं हमारे अतिथि

उत्तरी हरिद्वार स्थित यातायात पुलिस लाइन में ब्रीफिंग के दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने कहा कि स्नान पर्व पर आने वाले श्रद्धालु हमारे अतिथि हैं, उन्हें कोई असुविधा नहीं होनी चाहिए। श्रद्धालुओं के साथ शालीनता से पेश आएं।

सादे कपड़ों में तैनात रहेंगे पुलिस कर्मी

बताया कि स्नान पर्व के दौरान कथित ज्ञान गोदड़ी प्रकरण के दृष्टिगत प्रस्तावित स्थल भारत स्काउट एवं गाइड कार्यालय पर अलग से जोन बनाया गया है। इसके मद्देनजर सिख समुदाय के लोगों से समन्वय स्थापित करने और नजर रखने के लिए सिख पुलिसकर्मियों को सादे कपड़ों में तैनात किया गया है।

बम निरोधक दस्ते की टीम तैनात

स्नान पर्व के दौरान आतंकी घटनाओं की रोकथाम के लिए लगातार चेकिंग के निर्देश दिए गए हैं। बम निरोधक दस्ते की दो टीम श्वान दल के साथ नियुक्त की गई है। भीड़ नियंत्रण के लिए घुड़सवार पुलिस की व्यवस्था की गई है। अभिसूचना इकाई के 20 अधिकारी कर्मचारी भी तैनात रहेंगे।

विशेष यातायात योजना की तैयार

यात्रियों के डूबने की घटनाओं पर रोकथाम के लिए महत्वपूर्ण स्नान घाटों पर जल पुलिस के जवानों व गोताखोरों एवं 01 प्लाटून फ्लड कंपनी को बोट समेत नियुक्त किया गया है। स्नान पर्व के दौरान सुचारु यातायात व्यवस्था के लिए विशेष यातायात योजना तैयार की गई है, जो समय पड़ने पर तत्काल लागू की जाएगी।

ब्रीफिंग में ये अधिकारी रहे मौजूद

ब्रीफिंग में एडीएम प्रशासन वीर सिंह बुधियाल, एसपी देहात स्वप्न किशोर सिंह, एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार सिंह, एएसपी रेखा यादव, सीओ सिटी मनोज ठाकुर, सीओ सदर बहादुर सिंह चौहान, एलआइयू इंस्पेक्टर नीरज यादव, एसएसपी के जनसंपर्क अधिकारी इंस्पेक्टर विपिन चंद्र पाठक आदि मौजूद रहे।

मेला ड्यूटी में तैनात पुलिस बल

एसएसपी ने बताया कि हर जोन में पुलिस उपाधीक्षक व सेक्टर में थानाध्यक्ष, एसएसआइ और उपनिरीक्षक स्तर के अधिकारियों को नियुक्त किया गया है। जोनल पुलिस अधिकारियों के साथ निरीक्षक, थानाध्यक्ष व एसएसआइ स्तर के सहायक जोनल अधिकारी भी नियुक्त किए गए हैं।

मेला ड्यूटी के लिए नौ पुलिस उपाधीक्षक, 28 एसओ-इंस्पेक्टर, 69 उपनिरीक्षक, 20 महिला उपनिरीक्षक, 103 हेड कांस्टेबल, 325 कांस्टेबल, 73 महिला सिपाही, तीन यातायात उपनिरीक्षक, 10 हेड कांस्टेबल, 30 कांस्टेबल और चार कंपनी दो प्लाटून पीएसी लगाई गई है।

स्रोत इंटरनेट मीडिया

Ad