लालकुआं 56 विधानसभा के चुनावी रण में कद्दावर नेता पवन चौहान की सीधी टक्कर पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत से

ख़बर शेयर करें

अजय अनेजा/ संजय जोशी

लालकुआं-हॉट सिट बनी लाल कुआं 56 विधानसभा में देखने को मिल रही कांटे की टक्कर,कद्दावर स्थानीय नेता पूर्व में दो बार बंपर वोटों से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में जीते हुए पवन चौहान और कांग्रेस के पैराशूट प्रत्याशी हरीश रावत के बीच कांटे के मुकाबले के बन रहे कहीं ऐसा ना हो कि भाजपा के द्वारा पवन चौहान का टिकट काटना भाजपा को ही भारी पड़ जाए आसार,भाजपा आलाकमान की अनदेखी से नाराज बतौर निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हैं पवन चौहान,

वही लड़की हूं लड़ सकती हूं के नारे का बंटाधार कर रामनगर छोड़ खुद लालकुआं से चुनाव मैदान में उतरे हैं हरीश रावत,डैमेज कंट्रोल के तहत हरीश रावत को आनन-फानन में पार्टी आलाकमान ने भेजा लालकुआं,पूर्व कैबिनेट मंत्री हरीश चंद्र दुर्गापाल एवं वरिष्ठ कांग्रेसी नेता हरेंद्र बोरा की नाराजगी को दूर कर संध्या डालाकोटी का टिकट काटते हुए हरीश रावत आए मैदान में,इधर लालकुआं विधानसभा क्षेत्र में मजबूत पकड़ वाले नेता पवन चौहान के ताबड़तोड़ जनसंपर्क से उड़ी अन्य दावेदारों की नींद। लाल कुआं बिंदुखत्ता गौलापार पूरी विधानसभा में पवन चौहान का अपना बोलबाला है जमीन से जुड़े हुए नेता के रूप में जाने जाते हैं भाजपा छोड़े हुए कद्दावर नेता पवन चौहान क्षेत्र की जनता का मिल रहा है पूरा समर्थन

Ad
Ad