लालकुआं- महिला दरोगा की कार्यशैली के खिलाफ co से मिले व्यापार मंडल के पदाधिकारी: अभद्रता करने का लगाया आरोप। co ने जांच कर कार्यवाही का दिया आश्वासन

ख़बर शेयर करें

लालकुआं व्यापार मंडल अध्यक्ष ने महिला दरोगा पर अभद्रता करने व गलत तरीके से गाड़ियों की चालानी कार्रवाई करने का आरोप लगाया है। co लालकुआं को ज्ञापन देकर दरोगा के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।


महिला दरोगा के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल के पदाधिकारी आज सीओ अभिनव चौधरी से मिले और उनको पूरी घटना से अवगत कराया। बताया कि दिनांक 16 नवंबर को सायं लगभग 6:00 से 7:00 के बीच लाल कुआं वन निगम डीपो नंबर 4 के पास क्षेत्रीय ट्रांसपोर्टर की गाड़ी रोड के किनारे खड़ी थी। उसी दौरान वहां पर लालकुआं कोतवाली में तैनात महिला दरोगा सुश्री प्रेमा कोरंगा आ पहुंची और गाड़ी का चालान कर दिया जबकि वह स्थान पार्किंग जोन है और वहां पर अन्य गाड़ियां भी खड़ी रहती हैं। चालान करने पर ट्रांसपोर्ट व्यवसाई ने व्यापार मंडल के अध्यक्ष दीवान सिंह बिष्ट को फोन कर मदद के लिए बुलाया। कुछ देर बाद वहां पर व्यापार मंडल के अध्यक्ष ने आकर महिला दरोगा से गाड़ी का चालान नहीं करने का निवेदन किया तो दरोगा जी तैश में आ गई और अध्यक्ष जी का ही चालान करने की बात करने लगी और अपने मोबाइल से व्यापार मंडल अध्यक्ष फोटो खींच लिया।

Co लाल कुआं ने पूरी बात सुनने के बाद जांच कर उचित कार्यवाही का आश्वासन दिया है। व इस घटना की लिखित जानकारी उच्चाधिकारियों को पहुंचाने की बात कही।

ज्ञापन देने वालों में व्यापार मंडल अध्यक्ष दीवान सिंह बिष्ट महामंत्री दिनेश लोहानी जिला उपाध्यक्ष संजय जोशी जिला सचिव भुवन पांडे उपाध्यक्ष नरेश चौधरी मीना रावत विनोद पांडे मुकुल आर्य सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।

Ad
Ad