लालकुआं: रफ्तार के शौकीन हो जाएं सावधान, तेज गति होने पर कटेगा चालान: अब होगी स्पीड रडार गन से वाहनों की रफ्तार पर नजर
लालकुआं: सड़कों पर वाहनों को तेज गति से दौड़ाने वाले चालक अब संभल जाएं। ट्रैफिक पुलिस ने तेज गति से वाहन चलाने वाले चालकों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। इसके लिए स्पीड रडार गन को प्रयोग में लाया जा रहा है। इससे दूर से वाहन की रफ्तार को कैच किया जा सकता है और लिमिट से अधिक स्पीड होने पर पास आने पर चालान की कार्रवाई कर दी जाती है।
यहां बता दें हाल ही में लालकुआं ट्रैफिक पुलिस को स्पीड रडार गन प्राप्त हुई है। एक- दो दिन इसके प्रयोग को जाना समझा गया। इसके बाद से कार्रवाई शुरू कर दी गई है। इस स्पीड रडार गन का प्रयोग खासकर शहर के डायवर्सन रोड व आसपास किया जा रहा है।
स्पीड रडार गन की मदद से वाहन चालक को सबूत के तौर पर वीडियो भी दिखाया जा सकता है। कार्रवाई के दौरान एक ट्रक चालक बोला साहब हम तो लिमिट में चल रहे थे तब ट्रैफिक प्रभारी ने उसे स्पीड रडार गन में कैच हुए वीडियो को दिखा दिया। इसे देखने के बाद चालक के पास कोई जवाब नहीं था और उसने चालान कटा लिया। कार्रवाई में तेज रफ्तार चले आ रहे वाहनों पर कार्रवाई की गई। इनसे जुर्माना वसूला गया।
ट्रैफिक प्रभारी बोले- हादसे कम होंगे, सबूत भी रहेगा
ट्रेफिक प्रभारी योगेश सक्सेना ने बताया कि स्पीड रडार गन के माध्यम से चालान की कार्रवाई शुरू हो गई है। इस कारण वाहन चालक निर्धारित रफ्तार में ही वाहन चलाएंगे। बताया कि बड़े माल वाहक वाहनों की रफ्तार 60 या 65 से अधिक और छोटे चार पहिया वाहनों की रफ्तार 80 या 85 से अधिक होगी तो उनका चालान किया जाएगा। इससे सड़क दुर्घटनाओं में कमी आएगी। डायवर्सन रोड पर ही वाहन चालक तय गति से तेज वाहन चलाते हैं ऐसे में ट्रैफिक पुलिस वाहनों की जांच करेगी कि कोई वाहन तेज गति से तो नहीं चल रहा। तेज गति से आ रहे वाहन चालक का चालान काटा जाएगा।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज लाइक/फॉलो करें