लालकुआं ब्रेकिंग-क्षेत्र की बदहाल विद्युत व्यवस्था एवं बिजली बिल में हो रही लगातार बढ़ोतरी तथा मनमानी बिजली कटौती को लेकर सुराज सेवा दल का क्षेत्र की जनता के साथ जोरदार प्रदर्शन”विद्युत विभाग के एसडीओ का किया घेराव”सुराज सेवा दल की चेतवानी समय रहते सुधर जाओ नहीं तो अगली बार करेंगे मुख्य गेट पर तालाबंदी-(पढे़ पुरी खबर)

ख़बर शेयर करें

लालकुआं मुकेश कुमार- नगर एंव बिन्दुखत्ता क्षेत्र की बदहाल हो चुकी बिजली व्यवस्था तथा बिजली बिल में बढ़ोत्तरी एंव मनमानी बिजली कटौती व क्षतिग्रस्त विद्युत पोलों एंव जर्जर तारों को बदलने सहित आधा दर्जन से अधिक बिजली से जुड़ी समस्याओं को लेकर आज सुराज सेवा दल के बैनर तले क्षेत्र के विभिन्न राजनीतिक एवं सामाजिक संगठनों के कार्यकर्ताओं के साथ स्थानीय लोगों ने विद्युत वितरण उपखंड कार्यालय में विरोध प्रर्दशन कर विद्युत विभाग के एसडीओ का घेराव किया इस दौरान आक्रोशित कार्यकर्ताओं की एसडीओ से तीखी नोकझोक भी हुई जिसके बाद कार्यकर्ताओं ने एसडीओ संजय प्रसाद के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भी भेजा।इस दौरान आक्रोशित कार्यकर्ताओं ने विद्युत विभाग को चेतावनी दी है कि अगर जल्दी ही उनकी मांगों पर कार्रवाई नहीं की गई तो सुराज सेवा दल के नेतृत्व में क्षेत्र के विभिन्न राजनीतिक एंव सामाजिक संगठनों के कार्यकर्ता विद्युत वितरण खंड कार्यालय के मुख्य गेट पर तालाबंदी कर उग्र आंदोलन करने को बाध्य होगें।जिसकी समस्त जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी।


बताते चले कि आज सुराज सेवा दल के लालकुआ विधानसभा अध्यक्ष रज्जी बिष्ट के नेतृत्व में क्षेत्र के विभिन्न राजनीतिक एंव सामाजिक संगठनों के कार्यकर्ता लालकुआं स्थित विद्युत वितरण खंड कार्यालय पहुंचे यहां कार्यकर्ताओं ने क्षेत्र की बदहाल बिजली व्यवस्था तथा बिजली बिलों में हो रही बढ़ोत्तरी एंव मनमानी बिजली कटौती और क्षतिग्रस्त विद्युत पोलो तथा जर्जर तारो बदलने सहित विभिन्न बिजली से जुड़ी समास्याओं को लेकर प्रदेश सरकार और विद्युत विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी और प्रदर्शन किया।इस दौरान कार्यकर्ताओं ने कहा कि लालकुआं विधानसभा क्षेत्र में मरम्मत एंव रोस्टिंग के नाम पर लगातार बिजली कटौती की जा रही है तथा क्षेत्र में लो वोल्टेज की समस्या आज भी जस की तस बनी हुई है। उन्होने कहा कि बिजली की लगातार हो रही कटौती के चलते स्कूली बच्चों के साथ साथ क्षेत्र के किसानों को भी भारी परेशानियों को सामना करना पड़ा रहा है।उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार में बिजली के बिलो में लगातार बढ़ोतरी करके आम जनता को लूटा जा रहा है।


उन्होने कहा कि पूर्व की काग्रेंस सरकार द्वारा क्षेत्र में विद्युत पोल लगाए गए थे जो आज पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुके हैं तथा इन क्षतिग्रस्त पोलो के तार भी जर्जर होकर गिरने लगे हैं। लेकिन अभी भी इन जर्जर तारों और पोलो को बदला नहीं गया है जिस कारण इन से एक बड़ी दुर्घटना हो सकती है।
उन्होने चेतवानी दी कि यदि जल्द ही उनकी मांगों पर कार्रवाई नही गई तो सुराज सेवा दल के नेतृत्व में क्षेत्र के विभिन्न राजनीतिक एंव सामाजिक संगठनों के कार्यकर्ता विद्युत वितरण उपखंड कार्यालय के मुख्य गेट पर तालाबंदी कर उग्र आंदोलन करने को बाध्य होगें।जिसकी समस्त जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी।इस मौके पर मुख्य रूप से सुराज सेवा दल के विधानसभा अध्यक्ष रज्जी बिष्ट,युवा काग्रेंस भुवन पाडे,पुष्कर सिंह दानू,मोहन कुडा़ई,कमल दानू,दीपक जोशी ,दानी कोरंगा,राहुल मेहता,मीना जोशी,मीना कपिल,माया देवी,इमरान खांन,सहित भारी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Ad