लालकुआं ब्रेकिंग- वन विभाग की चौकियों पर मोहर लगाने के नाम पर वाहनों से जबरन अवैध वसूली जारी”वाहन संचालकों में रोष-(पढ़े पुरी खबर)

ख़बर शेयर करें

लालकुआं। वन विभाग की चौकियों पर मोहर लगाने के नाम पर वाहनों से अवैध वसूली की जा रही है ।यहां मिली जानकारी के मुताबिक हल्द्वानी-रुद्रपुर और हल्द्वानी-किच्छा मार्ग पर बनी वन विभाग की वन उपज चौकियों पर जांच के नाम उपखनिज और लकड़ी आदि लेकर आने जाने वाले वाहनों से अवैध रूप से वसूली किए जाने का मामला सामने आया है।


इधर सूत्रों कि मानें तो वन विभाग की लालकुआं, शान्तिपुरी,रूद्रपुर रोड के अलावा पुलभट्टा बार्डर पर स्थित वनउपज जांच चौकियों पर उपखनिज एंव लकड़ी आदि के कागजों की जांच के नाम पर 20 से लेकर 50 रूपये तक बसूले जाते हैं वही भुक्तभोगी चालक, परिचालकों का आरोप है कि पैसे ना दिए जाने पर उनके साथ बदसलूकी यहां की चौकी पर मौजूद कर्मियों द्वारा कई बार मारपीट तक करी जाती है। वही इस संबंध में लालकुआं ट्रक यूनियन का कहना है कि यदि वन उपखनिज जांच चौकियों पर जारी अवैध वसूली पर जल्द ही रोक नहीं लगाई गई तो वे उच्च अधिकारियों से मिलकर कार्रवाई की मांग करेंगें और यदि आवश्यकता पड़ीं तो आंदोलन भी किया जायेगा।

Ad
Ad