लालकुआं ब्रेकिंग- क्षेत्र की बदहाल हो चुकी बिजली व्यवस्था तथा बाजली बिल में बढ़ोतरी एंव मनमानी बिजली कटौती सहित आधा दर्जन से अधिक बिजली से जुड़ी समास्याओं को लेकर सोमवार को सुराज सेवा दल करेगा विद्युत उपखंड कार्यालय पर घेराव प्रदर्शन “मुख्यमंत्री के नाम सौपेगें ज्ञापन-“रज्जी बिष्ट
लालकुआं -मुकेश कुमार- नगर एंव बिन्दूखत्ता क्षेत्र की बदहाल हो चुकी बिजली व्यवस्था तथा बिजली बिल में बढ़ोतरी एंव मनमानी बिजली कटौती व क्षतिग्रस्त विद्युत पोलो एंव जर्जर विद्युत तारों को बदलने सहित आधा दर्जन से अधिक बिजली से जुड़ी समस्याओं को लेकर सुराज सेवा दल के बैनर तले सोमवार को सुबह 11 बजे लालकुआं विद्युत उपखंड कार्यालय का घेराव कर जंगी प्रर्दशन किया जाएगा। इस प्रर्दशन का नेतृत्व सुराज सेवा दल के लालकुआं विधानसभा अध्यक्ष राजेन्द्र उर्फ रज्जी बिष्ट करेंगें।
इधर मामले में अधिक जानकारी देते हुऐ सुराज सेवा दल के विधानसभा अध्यक्ष रज्जी बिष्ट ने कहा कि जब से प्रदेश में भाजपा सरकार सत्ता में आई है तब से अब तक कई बार बिजली बिलोंं में वृद्वि की गई है।
उन्होने कहा कि लालकुआं विधानसभा क्षेत्र में मरम्मत एंव रोस्टिंग के नाम पर लगातार बिजली में कटौती जारी है तथा ग्रामीणों क्षेत्र में लो वोल्टेज की समस्या आज भी जस की तस बनी हुई है।
उन्होने कहा कि ऊर्जा प्रदेश के नाम से प्रसिद्ध प्रदेश में दीपक तले अंधेरे जैसी कहावत सिद्ध हो रही है तथा ऊर्जा प्रदेश में लोगो को बिजली नही मिल पा रही है जो बड़े दुर्भाग्य की बात है।
उन्होने कहा कि पिछले कुछ समय से बिजली ने बिन्दुखत्ता और लालकुआं क्षेत्र को रूला दिया है ऐसी स्थिति में गरीब और मध्यम वर्गीय लोगों को काफी परेशानी हो रही है तथा बिन्दुखत्ता का किसान खेती नही कर पा रहा है उन्होने कहा कि जिनके घर में बैटरी इनवर्टर नही है वह इस भीषण गर्मी में केसे अपना जीवन यापन कर रहै है
उन्होने कहा कि स्कूली बच्चों को पढ़ने में परेशानी हो रही है तथा बिजली विभाग द्वारा बिजली बिलों में बढ़ोतरी कर आम जनता की जेब पर डाका डालने का काम किया जा रहा है
उन्होंने कहा कि पूर्व कि सरकार द्वारा बिंदुखत्ता क्षेत्र में विद्युत पोल लगाए गए थे जो आज पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुके है लेकिन अभी तक इन जर्जर तारों एंव पोलों को बदला नही गया है जिस कारण इन से बड़ी दुर्घटना हो सकती है
उन्होने कहा कि इन सभी मांगों को लेकर सुराज सेवा दल के कार्यकर्ता सोमवार सुबह 11बजे लालकुआं विद्युत उपखंड कार्यालय पहुचेंगें और मौजूद अधिकारी का घेराव कर एक ज्ञापन मुख्यमंत्री के नाम सौपेगें।उन्होने उक्त प्रर्दशन कार्यक्रम में क्षेत्र की जनता से अधिक से अधिक संख्या में पहुंचने की अपील की है।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज लाइक/फॉलो करें