लालकुआ अस्मिता मिश्रा ने निकाली नगर में रैली यशपाल आर्या ने कहा चौमुखी विकास एवं रुके हुऐ विकास कार्यों पर रहेगा फोकस

ख़बर शेयर करें

लालकुआ नगर पंचायत चुनाव में अध्यक्ष पद के लिए कांग्रेस प्रत्याशी डॉ अस्मिता मिश्रा के प्रचार में दिग्गज वरिष्ठ नेताओं ने संबोधन कर विशाल जुलूस निकाला यहां पहुंचे नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्या ने कहा कि बीजेपी निकाय चुनाव में सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग करते हुए धन बल का प्रयोग कर रही है, उन्होंने क्षेत्र के विकास के लिए कांग्रेस को वोट देने की अपील की।
यहां वार्ड नंबर एक में जनसभा को संबोधित करते हुए नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्या ने कहा कि पिछले 10 वर्षों से भारतीय जनता पार्टी उत्तराखंड में काबिज है, यहां जब से भाजपा की सरकार आई है तब से कोई भी विकास के कार्य नहीं हुए हैं, भाजपा समाज को बांटकर वोट हासिल कर रही है, बीजेपी सरकारी मशीनरी दुरुपयोग कर रही हैं। अतिक्रमण के नाम पर लोगों को उजाड़ा जा रहा है, कांग्रेसी नेताओं को डराने का कार्य किया जा रहा है, इसके बावजूद कांग्रेसी जमकर चुनाव मैदान डटे हुए हैं।
कांग्रेस प्रत्याशी डॉ अस्मिता मिश्रा ने कहा कि लालकुआं नगर के चौमुखी विकास एवं रुके हुए विकास कार्यों को पुनः शुरू करने के लिए उन्हें वोट दें। डॉ अस्मिता ने कहा कि लालकुआं क्षेत्र के लोगों को बहुत ही अच्छी स्वास्थ्य सेवाएं देने के लिए वह तमाम कार्य करेंगी साथ ही निम्न तबके के लोगों की समस्याओं का तत्काल प्राथमिकता के आधार पर समाधान होगा।
इस दौरान पूर्व विधानसभा अध्यक्ष एवं स्थानीय निकाय के जिला प्रभारी गोविंद सिंह कुंजवाल, पूर्व कैबिनेट मंत्री हरीश चंद्र दुर्गापाल, कांग्रेस के जिलाध्यक्ष राहुल छिमवाल, कांग्रेसी नेता हरेंद्र बोरा, रवि शंकर तिवारी, पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष रामबाबू मिश्रा, वार्ड नंबर 1 की सभासद प्रत्याशी श्रीमती शिबू, मीना रावत, दीप्ति पांडे, हेमवती नंदन दुर्गापाल, महिला नेत्री बीना जोशी, उर्मिला मिश्रा, कांग्रेस नगर अध्यक्ष भुवन पांडे, गुरदयाल सिंह मेहरा, व्यापार मंडल के पूर्व अध्यक्ष अशोक अग्रवाल, पूरन सिंह रजवार, दीपक बत्रा, गंगा सिंह मेहरा, पूजा देवी और दिनेश लोहनी सहित भारी संख्या में क्षेत्रवासी मौजूद थे।

Ad
Ad