लालकुआ। रामलीला मंचन दूसरा दिन। ताड़ीका वध ने दर्शकों का मन मोहा। देखें सुंदर प्रस्तुती
लालकुआं। आदर्श रामलीला कमेटी के तत्वाधान में नगर के अम्बेडकर पार्क में क्षेत्रीय कलाकारों द्वारा आयोजित श्री रामलीला के दूसरे दिन स्थानीय कलाकारों द्वारा भव्य मंचन किया गया। जिसमें ताड़ीका वध का कार्यक्रम विशेष आकर्षण का केंद्र रहा।
मंगलवार को वार्ड नंबर एक के अम्बेडकर पार्क में आयोजित श्री रामलीला मंचन के दूसरे दिन का शुभारंभ मुख्य अतिथि सेंचुरी पल्प एंड पेपर मिल के एचआर हेड अरुण प्रकाश पांडे ने दीप प्रज्वलित कर किया।
इस दौरान उन्होंने कहा कि जिस प्रकार मर्यादा पुरुषोत्तम श्री रामचंद्र जी ने अपने सारे सुखों को त्याग कर मानव कल्याण के लिए वनवास को स्वीकार किया उसी प्रकार आज के समय में आम आदमी को समाज की भलाई के लिए बढ़-चढ़कर कार्य करने होंगे। तभी वास्तव में रामराज्य की स्थापना हो सकती है। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि सेंचुरी पल्प एंड पेपर मिल के महाप्रबंधक नरेश चंद्रा और महाप्रबंधक एचके बाजपेई ने क्षेत्रवासियों से अपील की वह राम के आदर्शों को आत्मसात करते हुए एक आदर्श समाज की स्थापना में अपनी भागीदारी निभाये। दूसरे दिन क्षेत्रीय कलाकारों द्वारा ताड़का वध सहित विभिन्न कार्यक्रम कर क्षेत्रवासियों को ओतप्रोत कर दिया। रामलीला कमेटी के अध्यक्ष बीसी भट्ट ने नगरवासियो से राम यज्ञ में शामिल होकर आयोजन को सफल बनाने की अपील की।
इस अवसर पर नगर पंचायत अध्यक्ष लाल चंद्र सिंह, वरिष्ठ भाजपा नेता हेमंत नरूला, लक्ष्मण खाती, सभासद हेमन्त पांडे, योगेश उपाध्याय, जीवन कबड्वाल, दीवान सिंह बिष्ट, धन सिंह बिष्ट, भूपेंद्र सिंह, निदेशक पान सिंह बिष्ट, बॉबी संभल, विनोद श्रीवास्तव हेमंत पांडे सहित भारी संख्या में क्षेत्रवासी मौजूद रहे।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज लाइक/फॉलो करें