लालकुआ भाजपा से बगावत कर निर्दलीय प्रत्याशी पूर्व फौजी सुरेन्द्र सिंह लोटनी ने प्रचार के अंतिम दिन किया शक्तिप्रदर्शन भारी समर्थकों के साथ

ख़बर शेयर करें

नगर पंचायत  लालकुआ में अध्यक्ष पद के निर्दलीय प्रत्याशी एवं भाजपा  से बगावत कर चुनाव मैदान में उतरे पूर्व फौजी  सुरेन्द्र सिंह लोटनी ने चुनाव प्रचार थमने के अंतिम दिन   समर्थकों के साथ नगर में रैली निकालकर शक्तिप्रदर्शन किया इस दौरान उन्होंने शक्ति प्रदर्शन करते हुए जनता का आशीर्वाद मांगा। कहा कि उनको जनता का अपार समर्थन मिल रहा है। मंगलवार को निर्दलीय प्रत्याशी सुरेन्द्र सिंह लोटनी के समर्थक वार्ड नंबर एक नगर पंचायत स्थित   एकत्र हुए। जहां से रैली करते हुए प्रत्याशी एवं समर्थक मुख्य बाजार होते हुए  वापसी अवंतिका कुंज मंदिर पहुंचे जहां भंडारा का आयोजन किया गया प्रत्याशी सुरेन्द्र सिंह लोटनी एवं समर्थकों ने प्रसाद ग्रहण कर आशीर्वाद  लिया   जहां एक जनसभा आयोजित की गई। जनसभा को संबोधित करते हुए लोटनी ने कहा कि वे लालकुआ के विकास के लिए निरंतर संघर्ष करेंगे। कई वर्षों से पार्टी की सेवा की और एक टिकट की मांग की थी किंतु पार्टी ने टिकट नहीं दिया। यदि जनता के आशीर्वाद से नगर पंचायत अध्यक्ष बने तो नगर का चहुंमुखी विकास किया जाएगा। इस दौरान नन्दन सिंह राणा , दीपू नयाल ,  नरेश चौधरी , मोहन सिंह राणा , सहित मातृशक्ति एवं भारी संख्या में लोग मौजूद थे ।

Ad
Ad