लालकुआं 56 विधानसभा से 15 प्रत्याशियों ने किया नामांकन अब 31 तारीख को पता चलेगा कौन-कौन अजमाएगा अपना भाग्य

ख़बर शेयर करें

लालकुआं। अजय अनेजा

लाल कुआं- विधानसभा चुनाव 2022 के लिए नामांकन के अंतिम दिन लालकुआं सीट से कांग्रेस आठ प्रत्याशियों में कांग्रेस के हरीश रावत, भाजपा के डॉ. मोहन बिष्ट, बसपा के प्रथ्वी पाल सिंह रावत, समाजवादी पार्टी से मनोज पांडे ने नामांकन दाखिल किए।

पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने भारी जन सैलाब के साथ लालकुआं तहसील कार्यालय में पहुंचकर रिटर्निंग ऑफिसर मनीष कुमार सिंह के समक्ष अपना नामांकन पत्र दाखिल किया।

भाजपा प्रत्याशी डॉ. मोहन बिष्ट ने भी युवाओं की भारी टीम के साथ स्थानीय तहसील में पहुंचकर अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। इस मौके पर उनके साथ हल्द्वानी ब्लॉक की ब्लाक प्रमुख रूपा देवी और वरिष्ठ नेता अमरनाथ जोशी सहित भारी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे।


भाजपा के बागी निर्दलीय उम्मीदवार पूर्व चेयरमैन पवन चौहान ने भी अपने अनेकों समर्थकों के साथ लालकुआं तहसील में पहुंचकर नामांकन दाखिल किया। वहीं बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी पृथ्वी पाल सिंह रावत ने भी अपनानामांकन किया। इसी दौरान अंतिम क्षणों में कांग्रेस की बागी संध्या डालाकोटी ने भी लालकुआं सीट से निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर पर्चा दाखिल किया।

समाजवादी पार्टी से मनोज पांडे और भारत की रिपब्लिकन पार्टी से राम सिंह ने पर्चा दाखिल किया। साथ ही निर्दलीय नवीन पंत नाभादास ने भी नामांकन किया। अब लालकुआं विधानसभा सीट से कुल 15 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। देखना है कि आगामी 31 जनवरी को नाम वापसी के दिन कौन-कौन प्रत्याशी अपना नाम वापस लेते हैं।

Ad
Ad