लालकुआं 56 विधानसभा पूर्व चेयरमैन पवन चौहान का टिकट कटने से कहीं बढ़ ना जाए भाजपा की मुश्किलें विधानसभा चुनाव में सूत्र

ख़बर शेयर करें

अजय अनेजा/ संजय जोशी

लाल कुआं पूर्व में दो बार नगर पंचायत लालकुआं के चेयरमैन रह चुके पवन चौहान की अनदेखी कहीं 56 विधानसभा लाल कुआं से भारतीय जनता पार्टी को भारी न पड़ जाए

भारतीय जनता पार्टी वरिष्ठ नेता एवं पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष पवन चौहान के समर्थको के द्वारा कल होने वाली महापंचायत मैं जोकि “बुध बाजार लाल कुआं मैं होने वाली है महापंचायत उसमें तय की जाएगी आगे की रणनीति

भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता पवन कुमार चौहान करेंगे बड़ा ऐलान “हजारों समर्थकों के साथ देगें भाजपा से इस्तीफा” निर्दलीय चुनाव लड़ने का करेंगे ऐलान।

भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष पवन चौहान 2012 -2017 से लगातार मांग रहे हैं भाजपा से टिकट”भाजपा आलाकमान से हर बार हो रही अनदेखी”इस बार लड़ेंगे आर पार की लड़ाई।

लालकुआ वरिष्ठ भाजपा नेता पवन चौहान के समर्थन में कल हाट बाजार स्थित होगी महापंचायत,उमड़े़गा विशाल जनसैलाब।

लालकुआ के बरिष्ठ भाजपा नेता पवन चौहान दिलायेंगे पार्टी आलाकमान को एहसास” पवन चौहान की नाराजगी पार्टी में पड़ सकती है भारी, भाजपा को बड़ा नुकसान। पवन चौहान की की गई 56 विधानसभा लालकुआं से अनदेखी।

Ad
Ad