लालकुआं ब्रेकिंग-बीते 2 माह से लापता व्यापारी के परिवार ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से लगाई गुहार”लापता व्यापारी को तलाश करने में पुलिस नही लें रही कोई रूची”एसएसपी ने दिया परेशान परिवार को आश्वासन”साथ ही लालकुआं पुलिस को दिए दूरभाष पर सख्त निर्देश-(पढ़े पुरी खबर)

ख़बर शेयर करें

मुकेश कुमार -लालकुआं। विगत 2 माह से लापता हुए व्यापारी का पुलिस अभी तक कोई सुराग नहीं लगा पाई हैं। जिससे परेशान व्यापारी के परिवार ने शनिवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के कार्यालय पहुंचकर अपने पिता को जल्द बरामद करने की गुहार लगाई। वहीं लालकुआं पुलिस व्यापारी को तलाश करने में कोई रूची नहीं ले रही है। लापता व्यापारी आखिरी बार लालकुआँ रेलवे स्टेशन पर दिखाई दिये थे। अपने पिता के लापता होने से पूरा परिवार बेहद चिंतित है।


बताते चले कि बीती 19 अक्टूबर की दोपहर अपने घर से रेलवे फाटक स्थित अपनी दुकान को निकले अंबेडकर नगर वार्ड नंबर एक निवासी 55 बर्षीय सुभाष चन्द्र यादव का आज दो माह बीत जाने के भी कोई पता नहीं चल सका है। वही परिवार ने लापता व्यापारी की काफी तलाश के बाद लालकुआं पुलिस को शिकायत दी जिस पर पुलिस ने लापता व्यापारी की गुमशुदर्गी तो दर्ज कर ली लेकिन पुलिस लापता व्यापारी को तलाश करने में कोई दिलचस्पी नहीं ले रही है। इधर लालकुआं पुलिस की कार्यशैली से परेशान परिवार शनिवार को एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा के कार्यालय पहुंचा और भावुक होकर अपने पिता को जल्द खोजने की गुहार लगाई बता दें कि लापता व्यापारी के पांच बच्चे है जिसमें दो पुत्र और तीन पुत्रियां हैं।


इधर लापता व्यापारी सुभाष यादव के बड़े पुत्र बब्लू यादव ने कहा कि पिता के लापता होने से पूरा परिवार बेहद परेशान है। उन्होने कहा कि वह अपने स्तर से अपने पिता की काफी खोजबीन में लगे हुए हैं लेकिन उनका कोई पता नहीं चल सका है। उन्होंने कहा कि धीरे-धीरे दो माह का समय बीत चुका है। परन्तु उनके पिता का कोई सुराग नहीं लग रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि लालकुआं पुलिस भी उनकी कोई मदद नहीं कर रही है सिर्फ उन्हें आश्वासन देकर भाग देती है। जिसके बाद अंत में वह शनिवार को हल्द्वानी एसएसपी कार्यालय पहुंचे और उनसे अपने पिता को जल्द खोजने की गुहार लगाई है।
इधर मामले की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा ने दूरभाष पर लालकुआं पुलिस को लापता व्यापारी को जल्द से जल्द खोजने के निर्देश दिए और साथ ही एसएसपी ने परेशान परिजनों को आश्वासन दिया है कि उनके लापता पिता की गम्भीरता से तलाश की जाएगी तथा जल्द ही उन्हें ढूंढ लिया जायेगा।

Ad