लालकुआं ब्रेकिंग-आईजी ने किया राय बहादुर मुंशी हरिप्रसाद टम्टा वेलफेयर सोसाइटी के कार्यालय का उद्घाटन”निर्धन बच्चों को दिए उपहार”महिलाओं को सुरक्षा संबंधित दी जानकारी-(पढ़े पुरी खबर)

लालकुआं पहुचे कुमाऊ मंडल के आईजी डॉ0 नीलेश आनन्द भरणें ने बुधवार को विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत गोलापार स्थित सुल्तान नगरी खेड़ा में राय बहादुर मुंशी हरिप्रसाद टम्टा वेलफेयर सोसाइटी के कार्यालय का विधिवत रिबन काटकर उद्घाटन किया इस दौरान आईजी ने गरीब असहाय बच्चों को जूते चप्पल कॉपी किताबें व पेंसिल तथा कपड़े वितरित किए उन्होंने आम जनमानस से भी गरीब व निर्धन बच्चों की मदद की अपील की है।

बताते चले कि लालकुआ विधानसभा क्षेत्र के अन्तर्गत गौलापार स्थित सुल्लतानगरी खेड़ा पहुचे कुमांऊ मंडल के आईजी डॉ0 नीलेश आनन्द भरणें ने राय बहादूर मुंशी हरिप्रसाद टम्टा वेलफेयर सोसाइटी के कार्यालय का विधिवत रिबन काटकर उद्घाटन किया इस दौरान उजाला फाउंडेशन की ओर से एक स्वास्थ्य फिर भी लगाया गया जिसका आईजी ने निरीक्षण कर मौजूद डॉक्टरों से जानकारी ली साथी शिविर में पहुंचे लोगों का हालचाल भी जाना इस दौरान आईजी ने गरीब असहाय बच्चों को जूते, चप्पल, कॉपी किताबें व पेंसिल तथा कपड़े वितरित किए उन्होंने आम जनमानस से भी गरीब व निर्धन बच्चों की मदद की अपील की है वही आईजी को अपने बीच पाकर बच्चो के चेहरे खिल उठे। इस दौरान आईजी ने कार्यक्रम में मौजूद महिलाओं को महिला उत्पीड़न तथा नशा संबंधित एवं पुलिस सहायता हेल्पलाइन नंबर की जानकारी दी। इस अवसर पर राय बहादुर मुंशी हरिप्रसाद टम्टा वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष यशपाल आर्य,सचिव एंव यूट्यूबर नवीन डालाकोटी, युद्धवीर सिंह चौहान ,नवीन प्रशांत ,नंदकिशोर देव गौतम ,जानकी देवी, दीपा देवी ,प्रमोद कुमार, मनीष गौतम ,कैलाश चंद्र, खेम सिंह रावत ,अर्जुन सिंह बिष्ट ,बुद्धि बल्लभ ,रोहित कुमार ,दीपांशु , बसंत कुमार ,अनिल कुमार ,सहित राजकुमार महेंद्र आर्य मौजूद रहे।

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज लाइक/फॉलो करें
आँचल दुग्ध संघ मनाएगा डायमंड जुबली: हल्द्वानी में कल भव्य अधिवेशन
एसएसपी नैनीताल के निर्देशन में नैनीताल पुलिस को मिली कामयाबी, 22 तोला सोने के जेवरात संग 02 शातिर चोर गिरफ्तार, लालकुआं और मुखानी के घरों में लगाई थी सेंध
“द ऑक्सीजन काउंटडाउन” का भव्य विमोचन, युवा लेखक मानवेंद्र सिंह बिष्ट ने समाज सेवा हेतु समर्पित की पुस्तक आय का हिस्सा
नैनीताल आँचल दुग्ध संघ ने मक्खन, घी और पनीर समेत कई उत्पादों के दाम घटाकर दी राहत
पटवारी का नाम आने पर मचा बवाल, आत्महत्या मामले में हंगामा,ग्रामीणों ने शव के साथ किया कोतवाली घेराव, मुकदमा दर्ज होने और पूछताछ की वीडियो कॉल दिखाने के बाद माने.