लालकुआं ब्रेकिंग-कोतवली पुलिस ने बिन्दूखत्ता क्षेत्र में छापेमारी पर भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब के साथ एक तस्कर को किया गिरफ्तार”घर से कर रहा था शराब की बिक्री”(पढ़े पुरी खबर)
लालकुआं से मुकेश कुमार की रिपोर्ट: जनपद में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पंकज भट्ट के निर्देश पर नशा मुक्त जागरूकता अभियान जोरों शोरों से चल रहा है जिसके तहत लालकुआं पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर बिन्दूखत्ता चौकी क्षेत्र के रावतनगर द्वितीय में छापेमारी कर एक शराब तस्कर को भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार किया है आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर न्यायालय पेश करने कि कार्रवाई की जा रही है।
इधर कोतवाली पुलिस ने बताया कि शुक्रवार की शाम पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि बिन्दूखत्ता चौकी क्षेत्र के रावतनगर द्वितीय स्थित एक घर पर चोरी छिपे शराब की बिक्री हो रही है जिसके बाद पुलिस टीम ने उक्त स्थान पर छापेमारी की तो घर पर मौजूद एक व्यक्ति पुलिस टीम को देख भागने लगा जिसे मौजूद पुलिस के जवानों ने पकड़ लिया पुछताछ मेंं आरोपी ने अपना नाम नारायण सिंह रौतेला पुत्र स्व.महेन्द्र सिंह रोतेला निवासी रावतनगर द्वितीय थाना लालकुआं का बताया जिसपर पुलिस द्वारा उक्त घर की जांच कि गई तो उसके पास से 8 बोतल मैकडॉवेल रम, 7 बोतल मैकडॉवेल व्हिस्की,40 अध्धे मैकडॉवेल व्हिस्की,40 पव्वे मैकडॉवेल व्हिस्की शराब बरामद हुई साथ पुलिस को उक्त व्यक्ति के पास से 1220 नगदी भी मिली है वही पकड़ी गई शराब की अनुमानित कीमत करीब 20 हजार रुपए बताई जा रही है इधर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है ।वहीं पुलिस टीम मे कांस्टेबल कमल बिष्ट ,चन्द्रशेखर मल्होत्रा,आनंदपुरी, तथा महिला कस्टेंबल माया बिष्ट मौजूद रही।
इधर पुलिस ने बताया कि क्षेत्र में अवैध कारोबार के खिलाफ पुलिस कि कार्रवाई जारी है और आगे भी जारी रहेगी उन्होंने कहा कि क्षेत्र में अवैध कारोबार किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जायेगा।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज लाइक/फॉलो करें