लालकुआं ब्रेकिंग-रेलवे कर्मचारी की ड्यूटी के दौरान हुई मौत”परिवार में मचा कोहराम”विभाग ने पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंपा -(पढ़ें पूरी खबर)

मुकेश कुमार
लालकुआं रेलवे स्टेशन पर विघुत विभाग में प्राथम तकनीशियन पद तैनात कर्मचारी की ड्यूटी के दौरान तबीयत खराब हो गई उन्हें साथी कर्मचारी स्थानीय रेलवे अस्पताल लेकर आए जहां प्राथमिक उपचार ना मिलने के कारण उन्हें हल्द्वानी के बृजलाल अस्पताल में भर्ती कराया जहां मौजूद चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। कर्मचारी की मौत की सूचना पर परिवार में कोहराम मचा हुआ है इधर मृतक का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है।
बताते चलें कि लालकुआं रेलवे कालोनी निवासी 53 बर्षीय रमन सिंह मीना रेलवे के विघुत विभाग में प्राथम तकनीशियन पद पर कार्यरत थे आज दोपहर करीब 12 बजे लालकुआं रेलवे स्टेशन स्थित पावर प्लांंट में ड्यूटी के दौरान उनके अचानक सीने में तेज दर्द उठा जिसके बाद वह बेहोश हो गए हड़बड़ाएं मौजूद कर्मचारी उन्हें स्थानीय रेलवे अस्पताल ले गए लेकिन अस्पताल में प्राथमिक उपचार ना मिलने के कारण उन्हें हल्द्वानी रेफर कर दिया वहीं रेलवे कर्मचारी हल्द्वानी के बृजलाल अस्पताल लेकर पहुंचे जहां रमन सिंह मीना को चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया इधर चिकित्सकों का कहना है कि रमन सिंह की हार्ट अटैक से मृत्यु हुई फिलहाल मृतक का पोस्टमार्टम कर उसके परिजनों को शव सौंप दिया है मृतक के परिवार में उसकी पत्नी सहित एक लडक़ी और तीन लड़के हैं जो कि लालकुआं पहुंच रहे हैं।
 
 
 
 

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज लाइक/फॉलो करें
 
                                         
                                         
                                         आँचल दुग्ध संघ मनाएगा डायमंड जुबली: हल्द्वानी में कल भव्य अधिवेशन
आँचल दुग्ध संघ मनाएगा डायमंड जुबली: हल्द्वानी में कल भव्य अधिवेशन                                 एसएसपी नैनीताल के निर्देशन में नैनीताल पुलिस को मिली कामयाबी, 22 तोला सोने के जेवरात संग 02 शातिर चोर गिरफ्तार, लालकुआं और मुखानी के घरों में लगाई थी सेंध
एसएसपी नैनीताल के निर्देशन में नैनीताल पुलिस को मिली कामयाबी, 22 तोला सोने के जेवरात संग 02 शातिर चोर गिरफ्तार, लालकुआं और मुखानी के घरों में लगाई थी सेंध                                 “द ऑक्सीजन काउंटडाउन” का भव्य विमोचन, युवा लेखक मानवेंद्र सिंह बिष्ट ने समाज सेवा हेतु समर्पित की पुस्तक आय का हिस्सा
“द ऑक्सीजन काउंटडाउन” का भव्य विमोचन, युवा लेखक मानवेंद्र सिंह बिष्ट ने समाज सेवा हेतु समर्पित की पुस्तक आय का हिस्सा                                 नैनीताल आँचल दुग्ध संघ ने मक्खन, घी और पनीर समेत कई उत्पादों के दाम घटाकर दी राहत
नैनीताल आँचल दुग्ध संघ ने मक्खन, घी और पनीर समेत कई उत्पादों के दाम घटाकर दी राहत                                 पटवारी का नाम आने पर मचा बवाल, आत्महत्या मामले में हंगामा,ग्रामीणों ने शव के साथ किया कोतवाली घेराव, मुकदमा दर्ज होने और पूछताछ की वीडियो कॉल दिखाने के बाद माने.
पटवारी का नाम आने पर मचा बवाल, आत्महत्या मामले में हंगामा,ग्रामीणों ने शव के साथ किया कोतवाली घेराव, मुकदमा दर्ज होने और पूछताछ की वीडियो कॉल दिखाने के बाद माने.