लालकुआं ब्रेकिंग-होली ट्रिनिटी सेकेंडरी पब्लिक स्कूल के बच्चों ने नगर पंचायत के पर्यावरण मित्रों को राखी बांधकर मनाया रक्षाबंधन पर्व”नगर पंचायत के अध्यक्ष और अधिशासी अधिकारी ने की स्कूली बच्चों की इस खास पहल की सराहना”बच्चों को दिए उपहार-(पढ़े पुरी खबर)

मुकेश कुमार -लालकुआं होली ट्रिनिटी सेकेंडरी पब्लिक स्कूल के इंटरेक्ट क्लब द्वारा आज रक्षाबंधन का पर्व नगर पंचायत के सभागार में आयोजित किया इस मौके पर स्कूली बच्चों द्वारा बनाई गई राखी को मौजूद नगर पंचायत के दर्जनों पर्यावरण मित्रों एंव स्टाफ को बांधकर भाईचारे एंव एकता का संदेश दिया वही कार्यक्रम से पूर्व स्कूली छात्रों ने सुमधुर स्वागत गीत की प्रस्तुति दी।
इधर आयोजित रक्षाबंधन उत्सव कार्यक्रम में नगर पंचायत के अध्यक्ष लालचंन्द्र सिंह एंव अधिशासी अधिकारी राहुल कुमार ने छात्रों को इस त्योहार के महत्व को समझाया और कहा कि हमारे त्योहार हमारी संस्कृति और परंपराओं को संयुक्त रूप से दर्शाने का काम करते हैं।

उन्होने कहा कि रक्षाबंधन के महत्व से बच्चों को परिचित कराया जाना चाहिए
उन्होने कहा कि भारतीय संस्कृति महान है” भारत त्योहारों का देश है” उन्होने कहा कि रक्षाबंधन भाई-बहन के पवित्र बंधन का प्रतीक है हमारा समाज रिश्तों की इसी नींव पर टिका है।

इस अवसर पर नगर पंचायत के अध्यक्ष लालचन्द्र सिंह ने बच्चों को मिठाई खिलाकर एंव उपहार देकर सम्मानित किया।
साथ ही उन्होने होली ट्रिनिटी सेकेंडरी पब्लिक द्वारा कि गई इस खास पहल की जमकर सराहना की। इस अवसर पर स्कूल की अध्यापिका गंगा राणा और टीना सक्सेना ने बताया कि रक्षाबंधन ऐसा त्यौहार है जिसके अंदर भाई द्वारा बहन की रक्षा का प्रण लिया जाता है इसलिए हम मित्रों पर्यावरण मित्रों को राखी बांधकर पर्यावरण की रक्षा के लिए लोगों को प्रेरित कर रहे हैं।
उन्होने कहा कि कोराना काल में भी पर्यावरण मित्रों ने अपनी जान की परवाह ना करते हुऐ शहर की साफ सफाई में अपना अहम योगदान दिया था।इसलिए हम सभी को इनका सम्मान करना चाहिऐ आज बच्चों ने राखी बांधकर भाईचारे एंव एकता का संदेश दिया है।
 
 
 
 

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज लाइक/फॉलो करें
 
                                         
                                         
                                         आँचल दुग्ध संघ मनाएगा डायमंड जुबली: हल्द्वानी में कल भव्य अधिवेशन
आँचल दुग्ध संघ मनाएगा डायमंड जुबली: हल्द्वानी में कल भव्य अधिवेशन                                 एसएसपी नैनीताल के निर्देशन में नैनीताल पुलिस को मिली कामयाबी, 22 तोला सोने के जेवरात संग 02 शातिर चोर गिरफ्तार, लालकुआं और मुखानी के घरों में लगाई थी सेंध
एसएसपी नैनीताल के निर्देशन में नैनीताल पुलिस को मिली कामयाबी, 22 तोला सोने के जेवरात संग 02 शातिर चोर गिरफ्तार, लालकुआं और मुखानी के घरों में लगाई थी सेंध                                 “द ऑक्सीजन काउंटडाउन” का भव्य विमोचन, युवा लेखक मानवेंद्र सिंह बिष्ट ने समाज सेवा हेतु समर्पित की पुस्तक आय का हिस्सा
“द ऑक्सीजन काउंटडाउन” का भव्य विमोचन, युवा लेखक मानवेंद्र सिंह बिष्ट ने समाज सेवा हेतु समर्पित की पुस्तक आय का हिस्सा                                 नैनीताल आँचल दुग्ध संघ ने मक्खन, घी और पनीर समेत कई उत्पादों के दाम घटाकर दी राहत
नैनीताल आँचल दुग्ध संघ ने मक्खन, घी और पनीर समेत कई उत्पादों के दाम घटाकर दी राहत                                 पटवारी का नाम आने पर मचा बवाल, आत्महत्या मामले में हंगामा,ग्रामीणों ने शव के साथ किया कोतवाली घेराव, मुकदमा दर्ज होने और पूछताछ की वीडियो कॉल दिखाने के बाद माने.
पटवारी का नाम आने पर मचा बवाल, आत्महत्या मामले में हंगामा,ग्रामीणों ने शव के साथ किया कोतवाली घेराव, मुकदमा दर्ज होने और पूछताछ की वीडियो कॉल दिखाने के बाद माने.