लालकुआं ब्रेकिंग-टांडा रेंज के वन क्षेत्राधिकारी रूपनारायण गौतम की मेहनत लाई रंग”घायल हाथी मादा के स्वास्थ्य में आया सुधार”देखरेख में लगे वनकर्मी -(पढ़े पुरी खबर)

ख़बर शेयर करें

मुकेश कुमार लालकुआ़ -बीते 15 दिन पूर्व रेलगाड़ी की चपेट में आकर घायल मिल हुई हाथी मादा अब पूरी तरह स्वस्थ है वन कर्मी हाथी मादा की रात-दिन देखभाल में जुटे हुए है वही घायल हाथी मादा को वन विभाग द्वारा खाने के लिए आहार दिया जा रहा है।
इधर टाड़ा रेंज के वन क्षेत्राधिकारी रूपनारायण गौतम ने बताया कि बीते 15 दिन पूर्व दिल्ली जाने वाली रानीखेत एक्सप्रेस लालकुआं से करीब 2 किलोमीटर आगे पहुंची ही थी तभी टांडा रेंज में रेलगाड़ी के आगे एक मादा वयस्क हाथी आ गई जिसके बाद रेलगाड़ी के लोको पायलट ने ब्रेक लगाने का प्रयास किया परंतु तब तक हाथी मादा रेलगाड़ी की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गई
उन्होने बताया कि जिसके बाद सूचना वन विभाग को मिली वही सूचना पर वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर घायल हाथी मादा का उपचार शुरू किया गया जिसके स्वास्थ्य में सुधार है।


वही टांडा रेंज के वन क्षेत्राधिकारी रूपनारायण गौतम के अनुसार हाथी अब पूरी तरह से स्वस्थ है और खाना पानी आदि ठीक से खा पी रही है फिलहाल उसकी सुरक्षा व्यवस्था में वन कर्मी तैनात है। वहीं उन्होने बताया कि उनके नेतृत्व में वन कर्मी विशन राम, अंकित सिंह, प्रेम सिंह, सज्जाद, सोनू, राजेश आदि की टीम मौजूद है‌ जो
हाथी की पूरी देखभाल में लगे हुए है।

Ad