लालकुआं ब्रेकिंग-हल्दूचौड़ स्थित वंडर बीटस किड्स कैंपस के विद्यार्थियों द्वारा विशेष नवरात्रि एवं दशहरा उत्सव का किया गया आयोजन”मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम के आदर्श पर चलने का लिया संकल्प” विद्यालय प्रबंधक ने दी शुभकामनाएं-(पढ़े पुरी खब)

मुकेश कुमार -लालकुआं निकटवर्ती हल्दूचौड क्षेत्र के अंतर्गत दुर्गापालपूर परमा स्थित मोहनी एनकलेव में वंडर बीटस किड्स कैंपस के विद्यार्थियों द्वारा विशेष नवरात्रि एंव दहशरा उत्सव का आयोजन किया।कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय प्रबंधक जीवन पवार एंव प्रधानाचार्य अस्मिता पवार के द्वारा मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया।

इस अवसर पर विद्यालय प्रांगण मेंछात्र छात्रों ने विभिन्न स्वरूपों में सज-धज कर लीलाओं का मंचन किया।बच्चे भगवान श्रीराम ,माता सीता,लक्ष्मण,हनुमान,रावण,एंव मां दुर्गा के नौ रूपों आदि वेषभूषा में पहुंचे।रामलीला का संक्षिप्त रूप अपने अभिनय द्वारा मंचन किया,वही श्रीराम के जन्म से लेकर रावण वध तक सभी प्रसंगों की सुंदर प्रस्तुति से सभी मन मोह लिया। इसके अलावा छात्राओं ने मां दुर्गा के सभी नौ रूपों को बड़े ही अनूठे ढंग से प्रस्तुत कर अनुपम प्रतिमा का परिचय दिया।

इस दौरान विद्यालय प्रबंधक जीवन पवार ने सभी को दशहरा पर्व की शुभकामनाएं देते हुए बच्चों को मर्यादा पुरुषोत्तम राम के आदर्श पर चलने के लिए प्रेरित किया। उन्होने कहा कि विजयदशमी मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम की पुण्यस्मृति से संबंधित है जो हमें इस शाश्वत सत्य का स्मरण कराता है अंत में सत्य और धर्म की विजय होती है।

अंत में विद्यालय की प्रधानाचार्य अस्मिता पवार ने विद्यालय के सभी सदनों के अध्यापक अध्यापिकाओं और बच्चों द्वारा किए गए प्रशंसनीय कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि दशहरे का त्यौहार अत्यंत प्रेरणादायी है यहां हमें श्री राम जैसा आदर्श तथा आज्ञाकारी पुत्र,लक्ष्मण तथा भरत जैसा भाई ,सीता जैसी पवित्रव्रता पत्नी तथा हनुमान जैसा स्वामिभक्त बनने की प्रेरणा देता है।इस अवसर पर अध्यापिका संध्या राणा,नेहा जोशी,दीपा कांडपाल,मनीष जोशी सहित अन्य विद्यालय अभिभावक मौजूद रहे।


लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज लाइक/फॉलो करें
आँचल दुग्ध संघ मनाएगा डायमंड जुबली: हल्द्वानी में कल भव्य अधिवेशन
एसएसपी नैनीताल के निर्देशन में नैनीताल पुलिस को मिली कामयाबी, 22 तोला सोने के जेवरात संग 02 शातिर चोर गिरफ्तार, लालकुआं और मुखानी के घरों में लगाई थी सेंध
“द ऑक्सीजन काउंटडाउन” का भव्य विमोचन, युवा लेखक मानवेंद्र सिंह बिष्ट ने समाज सेवा हेतु समर्पित की पुस्तक आय का हिस्सा
नैनीताल आँचल दुग्ध संघ ने मक्खन, घी और पनीर समेत कई उत्पादों के दाम घटाकर दी राहत
पटवारी का नाम आने पर मचा बवाल, आत्महत्या मामले में हंगामा,ग्रामीणों ने शव के साथ किया कोतवाली घेराव, मुकदमा दर्ज होने और पूछताछ की वीडियो कॉल दिखाने के बाद माने.