लालकुआं निर्दलीय अध्यक्ष प्रत्याशी माजिद अली का ताबड़तोड़ प्रचार शहर की ज्वलंत समस्याओं पर फोकस जनसंपर्क कर अलमारी पर मोहर लगाने की अपील
 
                (मीडिया प्रभारी सानू)
लालकुआ नगर पंचायत चुनाव में चुनाव चिह्प आवंटन के बाद प्रत्याशियों ने अब मतदाताओं से संपर्क साधना आरंभ कर दिया है और वे सीधे जनता के पास पहुंचकर अपनी प्राथमिकताओं को गिनवा कर अपने पक्ष में मतदान करने की अपील कर रहे हैं। इसी क्रम में नगर पंचायत के निर्दलीय अध्यक्ष पद प्रत्याशी माजिद अली ने वार्डो के विभिन्न स्थानों पर जन संपर्क किया। इस दौरान उन्होंने कहा लालकुआ के विकास की स्थिति को लंबे समय से देख रहे हैं। लालकुआ नगर में कई ज्वलंत समस्याएं अभी भी जस की तस है। इन समस्याओं में ट्रांसपोर्ट नगर बस अड्डा निर्माण, सभी वार्डों की सीवरेज लाइनें, कूड़ा निस्तारण, अतिक्रमण व नालियों का निमार्ण व साफ सफाई शामिल है। कहा कि अपने संगठन के माध्यम से वे इन समस्याओं को लगातार उठाते आए, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। इस बात से आहत होकर उन्होंने स्वयं ही अध्यक्ष पद के लिए निर्दलीय उम्मीद्वार के तौरपर नामांकन किया है और उन्हें उम्मीद है कि जनता उनका समर्थन करेगी।
इस मौके पर पत्रकारों से वार्ता करते हुए माजिद अली ने कहा कि यदि लालकुआं नगर की जनता ने उन्हें अपना आशीर्वाद दिया तो वह अध्यक्ष बनते ही नगर पंचायत लालकुआं की ओर से गरीबों को निशुल्क रोजाना भोजन कराने का कार्य सबसे पहले करेंगे। इसके अलावा युवाओं एवं छात्रों के लिए निशुल्क कंप्यूटर प्रशिक्षण, सिलाई प्रशिक्षण व अन्य स्वरोजगार के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम नगर पंचायत की ओर से चलाएंगे निर्दलीय प्रत्याशी माजिद अली ने कहा कि वह लालकुआं को आत्मनिर्भर शहर बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण कार्य करेंगे।
इस अवसर पर उनके साथ मानव सेवा समिति के अध्यक्ष फिरोज खान, महेंद्र कुमार, सईद सिद्दीकी, सज्जू खान, अफसर हुसैन, रईस सिद्दीकी, आदिल खान, राकेश कुमार, बबलू और महारत्न समेत तमाम गणमान्य लोग शामिल रहे।
 
 
 
 

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज लाइक/फॉलो करें
 
                                         
                                         
                                         आँचल दुग्ध संघ मनाएगा डायमंड जुबली: हल्द्वानी में कल भव्य अधिवेशन
आँचल दुग्ध संघ मनाएगा डायमंड जुबली: हल्द्वानी में कल भव्य अधिवेशन                                 एसएसपी नैनीताल के निर्देशन में नैनीताल पुलिस को मिली कामयाबी, 22 तोला सोने के जेवरात संग 02 शातिर चोर गिरफ्तार, लालकुआं और मुखानी के घरों में लगाई थी सेंध
एसएसपी नैनीताल के निर्देशन में नैनीताल पुलिस को मिली कामयाबी, 22 तोला सोने के जेवरात संग 02 शातिर चोर गिरफ्तार, लालकुआं और मुखानी के घरों में लगाई थी सेंध                                 “द ऑक्सीजन काउंटडाउन” का भव्य विमोचन, युवा लेखक मानवेंद्र सिंह बिष्ट ने समाज सेवा हेतु समर्पित की पुस्तक आय का हिस्सा
“द ऑक्सीजन काउंटडाउन” का भव्य विमोचन, युवा लेखक मानवेंद्र सिंह बिष्ट ने समाज सेवा हेतु समर्पित की पुस्तक आय का हिस्सा                                 नैनीताल आँचल दुग्ध संघ ने मक्खन, घी और पनीर समेत कई उत्पादों के दाम घटाकर दी राहत
नैनीताल आँचल दुग्ध संघ ने मक्खन, घी और पनीर समेत कई उत्पादों के दाम घटाकर दी राहत                                 पटवारी का नाम आने पर मचा बवाल, आत्महत्या मामले में हंगामा,ग्रामीणों ने शव के साथ किया कोतवाली घेराव, मुकदमा दर्ज होने और पूछताछ की वीडियो कॉल दिखाने के बाद माने.
पटवारी का नाम आने पर मचा बवाल, आत्महत्या मामले में हंगामा,ग्रामीणों ने शव के साथ किया कोतवाली घेराव, मुकदमा दर्ज होने और पूछताछ की वीडियो कॉल दिखाने के बाद माने.