लालकुआं- युवक की मौत के बाद लोगों में आक्रोश, शव को रेलवे सिग्नल गेट के बाहर रखकर कर रहे हैं प्रदर्शन
लालकुआ अपडेट।
लालकुआ निकटवर्ती क्षेत्र राजीव नगर निवासी युवक राजकुमार कि हुई मौत के बाद परिजनों ने लालकुआ रेलवे विभाग के सिग्नल कक्ष के बाहर किया प्रदर्शन।
जानकारी के अनुसार बंगाली कॉलोनी निवासी राजकुमार रोज की तरह सुबह काम के लिए निकला था, मृतक रेलवे में ठेकेदारी मैं दैनिक मजदूरी पर कार्य करता था। वहीं पर दुर्घटना के दौरान उसकी मृत्यु हो गई। घटना के बाद परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। मृतक के दो छोटे-छोटे बच्चे हैं। वहीं परिजनों का आरोप है कि ठेकेदार द्वारा काम करने वाले मजदूरों को पीएफ और ईएसआई की सुविधा नहीं दी जाती थी।
आज मुआवजे की मांग को लेकर मृतक के परिजन व सैकड़ों की तादाद में लोग वरिष्ठ भाजपा नेता पवन चौहान के नेतृत्व में युवक के शव को हाथीखाना स्थित सिग्नल कक्ष के बाहर रखकर प्रदर्शन कर रहे हैं। मौके पर भाजपा विधायक नवीन दुमका व पूर्व दर्जा राज्यमंत्री हेमंत द्विवेदी भी पहुंच गए हैं।
सैकड़ों की तादाद में लोगों ने युवक के शव क हाथीखाना स्थित सिग्नल कक्ष के बाहर रखकर किया प्रदर्शन।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज लाइक/फॉलो करें