लालकुआं: मोदी सभा में आत्मदाह की चेतावनी, गौला संघर्ष समिति के समर्थन में प्रधान ने दी चेतावनी।। प्रशासन में हड़कंप

ख़बर शेयर करें

लालकुआं: भाड़ा बढ़ाने व रायल्टी कम करने की मांग को लेकर चल रहा वाहन स्वामियों का आंदोलन उग्र रूप धारण करते जा रहा है। मोटाहल्दू में चल रहे धरने के तीसरे दिन आयोजित महापंचायत में सैंकड़ों वाहन स्वामियों ने मांगें नही माने जाने तक आंदोलन जारी रखने का निर्णय लिया। इस दौरान मांगे नहीं माने जाने पर खड़कपुर के ग्राम प्रधान शंकर जोशी ने आगामी 24 दिसम्बर को हल्द्वानी में आयोजित प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सभा के दौरान आत्मदाह करने की चेतावनी दी है।

शुक्रवार को मोटाहल्दू में वाहन स्वामियों द्वारा आयोजित महापंचायत में विस्तार पूर्वक चर्चा की गई। जिसमें वाहन स्वामियों ने रायल्टी कम करने के साथ ही समतलीकरण के नाम पर स्टोन क्रशर की रायल्टी नही काटने, भाड़ा 40 रुपए प्रति क्विंटल करने, पूरे सीजन एक समान भाड़ा रखने, खनन समिति की बैठक में वाहन स्वामियों को प्रतिनिधि को भी बुलाने की मांग रखी गई। इस दौरान वक्ताओं का कहना था कि वाहन स्वामी अपनी जायज मांगों को लेकर कई दिन से हड़ताल पर है लेकिन शासन प्रशासन द्वारा उनकी मांगों को अनदेखा किया जा रहा है। उन्होने कहा कि दो दिन के भीतर उनकी मांगों पर कोई सकारात्मक कार्यवाही नही की जाती है तो वह भूख हड़ताल समेत अन्य आक्रमक रुख अपनाने को मजबूर होंगे। महापंचायत में सभी निकासी गेटों के वाहन स्वामियों के साथ तमाम राजनैतिक व सामाजिक संगठनों के लोगों ने पहुंचकर आंदोलन को अपना समर्थन दिया।महापंचायत के दौरान ग्राम प्रधान शंकर जोशी ने प्रधानमंत्री मोदी की हल्द्वानी में आयोजित रैली के दौरान आत्मदाह करने की चेतावनी दी है।
महापंचायत का संचालन प्रधान रमेश जोशी ने किया। इस अवसर पर पूर्व मंत्री हरीशचंद्र दुर्गापाल, देवभूमि व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष हुकुम सिंह कुवर, हरेंद्र बोरा, भाजपा जिलाध्यक्ष प्रदीप बिष्ट, बलवंत सिंह मेहरा, हेम चंद्र दुर्गापाल, बालम सिंह, दिनेश खुल्बे, ब्लाक प्रमुख रूपा देवी, मनोज बिष्ट, रमेश जोशी, जीवन बोरा, परवीन दानू, चंद्रशेखर पंत, मदन उपाध्याय, हरि चौबे, प्रधान सीमा पाठक, विपिन जोशी, ललित सनवाल, शंकर जोशी, रामलाल, भास्कर भट्ट, नंन्दन दुर्गापाल, भगवान धामी, जीवन कबडवाल, मनोज मठपाल, कमलेश चंदोला, पूरन पांडे, राजू चौबे, अरशद, पम्मी सैफी सहित सैकड़ों खनन कारोबारी शामिल थे।

Ad
Ad