लालकुआं: semford स्कूल की बसों से तेल चोरी करने वाला तीसरे अभियुक्त को भी हल्दुचौड् पुलिस ने भेजा जेल

ख़बर शेयर करें

ब्यूरो चीफ अजय अनेजा।

लाल कुआं हल्दुचौङ- semford स्कूल की बसों से तेल चोरी करने वाला तीसरे अभियुक्त को भी कोतवाली लालकुआ पुलिस ने भेजा जेलsemford स्कूल की बसों से तेल चोरी होने के संबंध में कोतवाली लाल कुआं में एफ आई आर नंबर 110/22 धारा 380 आईपीसी में अभियोग पंजीकृत किया गया था जिसकी विवेचना उपनिरीक्षक श्री कृपाल सिंह द्वारा संपादित की जा रही थी उपरोक्त अभियोग में दो अभियुक्तों को पूर्व में गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा चुका हैं।अभियुक्त मुमताज पुत्र इतवारी मियां निवासी गोकुल नगर किच्छा उपरोक्त अभियोग में वांछित तथा लगातार फरार चल रहा था 5-08-2022 को वांछित अभियुक्त मुमताज उपरोक्त की तलाश हेतु टीम गठित उप निरीक्षक श्री कृपाल सिंह प्रभारी चौकी हल्दुचौड कोतवाली लाल कुआं जनपद नैनीताल ,कॉन्स्टेबल किशन नाथ चौकी हल्दुचौड,कांस्टेबल अनिल शर्मा चौकी हल्दुचौड के द्वारा वांछित अभियुक्त मुमताज की तलाश हेतु पतारसी,सुरागरसी व मुखबिर खास मामूर कर अभियुक्त मुमताज पुत्र इतवारी निया निवासी गोकुल नगर कितना जनपद उधम सिंह नगर को श्मशान घाट लाल कुआं के पास से धारा 380 /457/ 411 आईपीसी के अन्तर्गत गिरफ्तार किया गया व अभियुक्त की निशानदेही पर श्मशान घाट के पीछे जंगल में छिपाए गए 03 गैलन डीजल के बरामद किये गये जिसमें लगभग 120 लीटर डीजल बरामद कर अभियुक्त को जेल भेजा गया।पुलिस टीम-उप निरीक्षक श्री कृपाल सिंह प्रभारी चौकी हल्दुचौड कोतवाली लाल कुआं जनपद नैनीतालकॉन्स्टेबल किशन नाथ चौकी हल्दुचौड– कांस्टेबल अनिल शर्मा चौकी हल्दुचौडll

Ad
Ad