लालकुआं में प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल की चुनाव को लेकर संपन्न हुई बैठक :जल्द होंगे चुनाव
                
अजय अनेजा
लालकुआ
 लालकुआ नगर में व्यापार मंडल चुनाव की डुगडुगी बज गई है इसको लेकर लालकुआ नगर के अम्बेडकर पार्क में व्यापारियों कि एक बैठक हुईं इसमें चुनाव की रूपरेखा तैयार कर निर्णय लिया गया कि चुनाव
से पहले सदस्यता अभियान चलाया जाएगा जो सदस्यता अभियान 18 अप्रैल से लेकर 30 अप्रैल तक चलेगा।
बताते चलें कि लालकुआ में व्यापार मंडल चुनाव की तैयारियां तेज हो गयी हैं इसी को लेकर व्यापारियों कि एक बैठक अम्बेडकर पार्क में आयोजित हुई जिसमें व्यापार मंडल चुनाव को लेकर चर्चा की बैठक में वक्ताओं ने कहा कि व्यापार मंडल के चुनाव कराए जाएं साथ ही दुकान-दुकान जाकर व्यापारियों के पंजीकरण और वास्तविक दुकानदारों की पहचान का निर्णय लिया 

इसके लिए सात सदस्यता प्रभारी नियुक्त किए गए जो नगर के व्यापारियों को सदस्यता दिलायेंगे। इस दौरान बैठक में पहुंचे प्रदेश मंत्री रूपेंद्र नागर और जिला महामंत्री हर्षवर्धन पाडे व जिला उपाध्यक्ष रविन्द्र बोरा ने पिछली कार्यकारिणी को तत्काल प्रभाव से भंग करते हुये सदस्यता अभियान में तेजी लाने के निर्देश दिए।
वीओ-इस दौरान प्रदेश मंत्री रूपेन्द्र नागर और जिला महामंत्री हर्षवर्धन पाडे ने कहा कि लालकुआ में जल्द ही चुनाव कराए जाएंगे इसलिए सदस्यता अभियान चलाया जाएगा जो 18 अप्रैल से शुरू होगा और 30 अप्रैल तक चलेगा उन्होंने कहा कि पिछली बार लालकुआ में नौ सौ सदस्य थे लेकिन इस बार 15 सौ सदस्य बनाने का लक्ष्य रखा गया है उन्होंने कहा कि चुनाव लोकतांत्रिक और संवैधानिक एंव निष्पक्षता से कराए जाएंगे उन्होंने कहा कि 20 मई से पहले चुनाव संपन्न हो जाएंगे और लालकुआ को बेहतर अनुभवी नेतृत्व मिले जो व्यापारियों की लडाई मजबूती से लड़े और 24 घटें उनके साथ कंधे से कंधा मिला कर खड़ा रहे।

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज लाइक/फॉलो करें
                                        
                                        
                                        
आँचल दुग्ध संघ मनाएगा डायमंड जुबली: हल्द्वानी में कल भव्य अधिवेशन                                
एसएसपी नैनीताल के निर्देशन में नैनीताल पुलिस को मिली कामयाबी, 22 तोला सोने के जेवरात संग 02 शातिर चोर गिरफ्तार, लालकुआं और मुखानी के घरों में लगाई थी सेंध                                
“द ऑक्सीजन काउंटडाउन” का भव्य विमोचन, युवा लेखक मानवेंद्र सिंह बिष्ट ने समाज सेवा हेतु समर्पित की पुस्तक आय का हिस्सा                                
नैनीताल आँचल दुग्ध संघ ने मक्खन, घी और पनीर समेत कई उत्पादों के दाम घटाकर दी राहत                                
पटवारी का नाम आने पर मचा बवाल, आत्महत्या मामले में हंगामा,ग्रामीणों ने शव के साथ किया कोतवाली घेराव, मुकदमा दर्ज होने और पूछताछ की वीडियो कॉल दिखाने के बाद माने.