एम.आई.ई.टी. कुमाऊँ में उल्लास 2025 का सफल आयोजन: रंगारंग प्रस्तुतियों और देशभक्ति के जोश से सराबोर..

ख़बर शेयर करें

रिपोर्टर – अंजली पंत

हल्द्वानी, 09 मई 2025:
एम.आई.ई.टी. कुमाऊँ में आज बहुप्रतीक्षित वार्षिक सांस्कृतिक महोत्सव “उल्लास 2025” का भव्य आयोजन सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डॉ. के.के. पांडेय (निदेशक, उच्च शिक्षा), डॉ. के.आर. भट्ट (रजिस्ट्रार, उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय), और डॉ. अवधेश (डीन, कॉलेज ऑफ फिशरीज, पंतनगर विश्वविद्यालय) उपस्थित रहे।

एम.आई.ई.टी. कुमाऊँ के प्रबंध निदेशक डॉ. बी.एस. बिष्ट ने सभी अतिथियों का स्वागत किया और उनकी उपस्थिति को कार्यक्रम की शोभा बढ़ाने वाला बताया। इस अवसर पर डॉ. तरुण सक्सेना (निदेशक, एम.आई.ई.टी. कुमाऊँ), डॉ. कमल सिंह रावत (सीईओ, एसीआईसी देवभूमि फाउंडेशन), प्रोफेसर उषा पॉल (प्राचार्य, कॉलेज ऑफ नर्सिंग), और डॉ. शेफाली कपूर (प्राचार्य, कॉलेज ऑफ पैरामेडिकल साइंसेज़) भी उपस्थित रहे।

कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण फैशन शो रहा, जिसमें विद्यार्थियों ने पूरे भारत की विविध संस्कृतियों और परंपराओं का प्रतिनिधित्व करते हुए रैंप वॉक किया। विशेष रूप से, कार्यक्रम का समापन छात्राओं द्वारा आर्मी यूनिफॉर्म में प्रस्तुत रैंप वॉक से हुआ, जिसमें उन्होंने “ऑपरेशन सिंदूर” का संदेश देते हुए भारतीय सेना को शुभकामनाएँ दीं। इस दौरान “भारत माता की जय” के नारों ने पूरे परिसर को देशभक्ति की भावना से ओत-प्रोत कर दिया।

स्टार नाईट के दौरान लोकप्रिय गायिका प्रियंका मेहर और मयंक रॉन्गपाज रावत ने अपनी सुरमयी प्रस्तुतियों से समा बांध दिया। उनकी प्रस्तुति में कुमाउनी, गढ़वाली, हिमाचली, पंजाबी और बॉलीवुड गीतों की मिठास थी, जिसने दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया।

उल्लास 2025 का यह आयोजन उत्तराखंडी संस्कृति के साथ-साथ राष्ट्रीय एकता और सांस्कृतिक विविधता का भी उत्सव बना, जिसमें विद्यार्थियों को अपनी प्रतिभा और सृजनशीलता प्रदर्शित करने का अवसर मिला। आयोजकों ने इस सफल कार्यक्रम के लिए सभी प्रतिभागियों और टीम के सदस्यों का आभार व्यक्त किया।