मोटाहल्दू धरने में बैठे खनन व्यवसायियों ने उत्तराखंड के इस मंत्री की कार को रोका… करी यह जोरदार माँग,जिस पर मंत्री ने लिया ये एक्शन, जाने, देखे वीडियो
रॉयल्टी की दरें कम करने को लेकर धरने पर बैठे खनन व्यवसायियों ने मोटाहल्दू में हाईवे से गुजर रहे उत्तराखंड वन विकास निगम के अध्यक्ष कैलाश गहतोड़ी के वाहन को जबरन रोककर उधम सिंह नगर से आ रहे ओवरलोड खनन से लदे वाहनों पर रोक लगाने की जोरदार मांग की।
लालकुआं। एक प्रदेश एक रॉयल्टी नियम को लागू करने की मांग को लेकर मोटाहल्दू तिराहे पर आंदोलन कर रहे खनन व्यवसायियों ने मंगलवार की दोपहर को हल्द्वानी की ओर को जा रहे उत्तराखंड वन विकास निगम के अध्यक्ष कैलाश गहतोड़ी के वाहन के आगे खड़े होकर उनका रास्ता रोक दिया, इस दौरान खनन व्यवसायियों ने गो बैक के नारे भी लगाए। तथा उन्हें कार से उतारकर धरना स्थल पर ले गए, इस दौरान खनन व्यवसायियों ने शिकायत की कि उधम सिंह नगर के बाजपुर क्षेत्र में धड़ल्ले से अवैध खनन चल रहा है, और वहां से ओवरलोड खनन से भरे वाहन इस क्षेत्र में आकर स्टोन क्रेशरों को खनन सामग्री की आपूर्ति कर रहे हैं। जिसके चलते स्टोन क्रेशर संचालक खनन व्यवसायियों से आरबीएम खरीदने को तैयार नहीं है। वन विकास निगम के अध्यक्ष गहतोड़ी ने दूरभाष पर जिलाधिकारी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से वार्ता कर तत्काल इसमें रोक लगाने को कहा।
गौला खनन संघर्ष समिति का धरना मोटाहल्दू तिराहे में 39 वें दिन भी जारी जारी रहा, इस दौरान आंदोलन के संयोजक रमेश चंद्र जोशी ने घोषणा कि जो भी नेता बरेली रोड से आएगा, उसका घेरा डालो डेरा डालो कार्यक्रम के तहत घेराव किया जाएगा। दोपहर के बाद वन विकास निगम के अध्यक्ष कैलाश गहतोड़ी जैसे ही धरना स्थल के सामने से हल्द्वानी की ओर को निकले तभी आंदोलन कर रहे वाहन स्वामी उनकी गाड़ी के आगे खड़े हो गए और गो बैक गो बैक के नारे लगाने लगे। जिसके बाद गहतोड़ी कार से उतर कर वाहन स्वामियों के साथ धरना स्थल पर पहुंच गए। जहां खनन व्यवसायियों ने उन्हें उधम सिंह नगर के बाजपुर में चल रहे धड़ल्ले से अवैध खनन के संबंध में विस्तृत जानकारी दी, तथा यह भी बताया कि चोरी का आरबीएम लालकुआं और हल्द्वानी क्षेत्र के स्टोन क्रेशरों में भी लाया जा रहा है, जिस पर अभिलंब रोक लगाई जाए, इसके बाद गहतोड़ी ने वहां से डीएम और एसएसपी से बात की, जिसमें चोरी के ओवरलोड खनन से लदे वाहनों पर रोक लगाने, और मामले में सख्त कार्रवाई करने को कहा। इसके बाद खनन व्यवसाई शांत हुए और कैलाश गहतोड़ी गंतव्य को रवाना हुए।
धरना देने वालों में रमेश जोशी, जीवन कबडवाल, सुरेश चंद जोशी, भगवान धामी, पूरन पाठक, इंदर सिंह नयाल, गंगादत्त पांडे, प्रयाग दत्त पांडे, गणेश चौबे, गंगा सिंह दानू, सावन पथनी, हेमंत लौशाली, राजू चौबे, कमल सिंह राठौर, कविराज धामी, त्रिलोक सिंह, सुरेश दानू, भूपाल सिंह, सुरेश जोशी, पूरन चंद पांडे, मोहित दुम्का, उमेश रौतेला, गोविंद सिंह, मनोज चौधरी, भास्करानंद भट्ट, संदीप पांडे, अनिल भट्ट, सुनील दुम्का सहित कई वाहन स्वामी मौजूद थे।
फोटो परिचय- मोटाहल्दू तिराहे में धरना स्थल पर आंदोलनकारियों के साथ बैठे वन विकास निगम के अध्यक्ष कैलाश गहतोड़ी
स्रोत इंटरनेट मीडिया
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज लाइक/फॉलो करें