नाबालिक चला हीरो बनने लगा चीता पुलिस के हाथ पुलिस ने सौंपा घर वालों को जरूर पढ़ें

ख़बर शेयर करें

ऋषिकेश पुलिस द्वारा तीन दिन पूर्व राजपुर देहरादून से फिल्म की शूटिंग देखने मसूरी के लिए निकले 15 वर्षीय लापता बालक को बरामद कर परिजनों को सकुशल सुपुर्द कर दिया जिससे परिजनों ने राहत की सांस ली।

बीते रोज श्यामपुर पुलिस चौकी क्षेत्र चीता मोबाइल को गस्त के दौरान एक बालक संदिग्ध अवस्था में घूमता हुआ दिखाई दिया जिस पर चीता मोबाइल के द्वारा उक्त बालक से पूछताछ की गई तो ज्ञात हुआ उक्त बालक का नाम वैभव नौटियाल पुत्र नत्थू लाल नौटियाल निवासी किशनपुर जाखन थाना राजपुर जनपद देहरादून उम्र 15 वर्ष है जो कि तीन दिन पूर्व अपने घर से अक्षय कुमार की शूटिंग देखने के लिए मसूरी निकला था जिसके मन में हीरो बनने का भूत सवार हो चुका है चूंकियह लोग पहले श्यामपुर में रहते थे यह बालक मसूरी से श्यामपुर आ गया तथा यहां से पांच सौ रुपए लेकर मुंबई जाना चाह रहा था लेकिन इससे पूर्व युवक पुलिस के हाथ आ लगा जिसके बाद पुलिस ने बालक के परिजनों से संपर्क किया तथा उक्त बालक वैभव को उसके परिजनों के सकुशल सुपुर्द किया गया| परिजनों के द्वारा ऋषिकेश पुलिस का धन्यवाद करते हुए प्रशंसा की गई|

Ad
Ad