नैनीताल लाल कुआं दोपहर 1:00 बजे तक इतने प्रतिशत हुआ मतदान जरूर पढ़ें
अजय अनेजा
उत्तराखंड में चल रहे विधानसभा चुनाव के लिए मतदान मैं दोपहर तक लालकुआं विधानसभा सीट से क्षेत्रवासियों ने जबरदस्त मतदान किया है, प्रातः जिलाधिकारी नैनीताल धीराज गर्ब्याल एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल पंकज भट्ट लालकुआं क्षेत्र के पोलिंग स्टेशनों में पहुंचे और उन्होंने क्षेत्र में हो रहे शांतिपूर्ण मतदान के संबंध में संबंधित अधिकारियों से बातचीत की। लालकुआं विधानसभा सीट के अंतर्गत बिन्दुखत्ता से चोरगलिया तक कुल 6 जोनल क्षेत्रों एवं 16 सेक्टरों में लोग मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं
।
लालकुआं सीट से पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के चुनाव लड़ने के चलते यह सीट सबसे अधिक हॉट सीट बन गई है। जिसके चलते तमाम वरिष्ठ अधिकारी चुनाव आयोग के पर्यवेक्षक समेत विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारी मतदान प्रक्रिया पर पूरी तरह नजर बनाए हुए हैं। वहीं राजकीय बालिका इंटर कॉलेज दोलिया को आदर्श मतदान केंद्र के रूप में स्थापित किया गया है, जिसकी सुंदरता एवं सौंदर्यीकरण को देखने के लिए ग्रामीण उक्त मतदान केंद्र में कौतूहलबस पहुंच रहे हैं, उक्त मतदान केंद्र को गुब्बारों समेत विभिन्न प्रकार से सजाया संवारा गया है।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज लाइक/फॉलो करें