नैनीताल– राजकीय पेंशनर जल्द निपटा लें ये काम। 1माह का है समय
नैनीताल। जनपद में राजकीय पेंशनर्स को राज्य सरकार स्वास्थ्य योजना (एसजीएचएस) के
अन्तर्गत सम्मिलित न होने का विकल्प प्रस्तुत करने का अन्तिम अवसर।
मुख्य कोषाधिकारी दिनेश राणा ने बताया कि जनपद के सभी पेंशनर्स से राज्य सरकार स्वास्थ्य योजना (एसजीएचएस) का लाभ लिये जाने अथवा न लिये जाने के विकल्प पूर्व में मांगे गये थे। उन्होंने बताया कि ऐसे पेंशनर्स जिन्होने पहली विज्ञप्ति के उपरान्त भी अभी तक विकल्प पत्र नही भरा है और जो इस योजना में सम्मिलित नहीं होना चाहते हैं, उन्हें राज्य स्वास्थ्य योजना के अन्तर्गत सम्मिलित नही होने का विकल्प प्रस्तुत करने का अन्तिम अवसर प्रदान किया जा रहा है।
इस सम्बन्ध में मुख्य कोषाधिकारी ने समस्त पेंशन धारकों से अनुरोध किया है कि
योजना में सम्मिलित नहीं होने हेतु अपना विकल्प पत्र 01 माह के भीतर स्वंय अथवा सम्बन्धित कोषागार अथवा अपने आहरण वितरण अधिकारी के माध्यम से
आईएफएमएस पोर्टल पर अपलोड कर सकते है तथा अधिक जानकारी हेतु राज्य
स्वास्थ्य प्राधिकरण के टोल फ्री न0 155368 पर सम्पर्क कर सकते है। ऐसे राजकीय पेंशनर्स जो निर्धारित अवधि में योजना में सम्मिलित नहीं होने हेतु
विकल्प पत्र प्रस्तुत नहीं करेंगे तो उन्हें यह मानते हुये कि वह इस योजना में बने रहना चाहते है, उन्हें योजना में शामिल मानते हुये 1 जनवरी 2021 से अंशदान की मासिक कटौती की जायेगी।
. राजकीय पेंशनर्स द्वारा राज्य सरकार स्वास्थ्य योजना के अन्तर्गत दिये गये विकल्प
पर परिवर्तन हेतु पुर्नविचार नही किया जायेगा। ऐसे पेंशनर्स जो योजना का लाभ नहीं लेने का विकल्प देगें, उनके गोल्डन कार्ड को निरस्त कर दिया जायेगा और वह इस योजना का लाभ प्राप्त करने हेतु पात्र नहीं होगें।

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज लाइक/फॉलो करें
आँचल दुग्ध संघ मनाएगा डायमंड जुबली: हल्द्वानी में कल भव्य अधिवेशन
एसएसपी नैनीताल के निर्देशन में नैनीताल पुलिस को मिली कामयाबी, 22 तोला सोने के जेवरात संग 02 शातिर चोर गिरफ्तार, लालकुआं और मुखानी के घरों में लगाई थी सेंध
“द ऑक्सीजन काउंटडाउन” का भव्य विमोचन, युवा लेखक मानवेंद्र सिंह बिष्ट ने समाज सेवा हेतु समर्पित की पुस्तक आय का हिस्सा
नैनीताल आँचल दुग्ध संघ ने मक्खन, घी और पनीर समेत कई उत्पादों के दाम घटाकर दी राहत
पटवारी का नाम आने पर मचा बवाल, आत्महत्या मामले में हंगामा,ग्रामीणों ने शव के साथ किया कोतवाली घेराव, मुकदमा दर्ज होने और पूछताछ की वीडियो कॉल दिखाने के बाद माने.