नेशनल हाईवे ने दिया एनएच पर बसे लोगों को स्वयं अतिक्रमण हटाने का नोटिस: नहीं तो चलेगा बुलडोजर

ख़बर शेयर करें

अजय अनेजा

रुद्रपुर: एनएच-87 रामपुर-रुद्रपुर बार्डर से कोतवाली के बीच बनने वाली सर्विस रोड की जद में चिन्हित 49 कच्चे मकानों को 20 अप्रैल तक हटाने के लिए नोटिस दिया गया है।

यदि तय सीमा तक अतिक्रमण नहीं हटाया गया तो एनएच अतिक्रमण को हटाएगा।रुद्रपुर बार्डर से कोतवाली तक हाईवे के दोनों तरफ करीब ढाई किलोमीटर सर्विस रोड बननी है। इसकी जद में 49 कच्चे मकान आ रहे हैं। इन लोगों को एनएचएआइ ने नोटिस भेजकर 20 अप्रैल तक अतिक्रमण हटाने को कहा है। इससे अतिक्रमणकारियों में हड़कंप मचा है। एनएचएआइ की डिप्टी प्रोजेक्ट मैनेजर मीनू ने बताया कि निर्धारित समय तक लोगों ने खुद अतिक्रमण नहीं हटाया तो एनएचएआइ अतिक्रमण हटवा देगा।इधर, फाजलपुर महरौला निवासी निजमुद्दीन अंसारी पुत्र रब्बुल अंसारी ने एसडीएम प्रत्यूष सिंह को ज्ञापन देकर कहा कि एनएचएआइ ने उन्हें अतिक्रमण हटाने का नोटिस दिया है। वह लंबे समय से रहा है और वह शत प्रतिशत विकलांग है। पांच लोगों को गांव में आवासी पट्टे अांवटित कर दिए गए, मगर उन्हें पट्टा नहीं दिया गया। अब उनका नगर निगम क्षेत्र में आता है। इसलिए नगर निगम में प्रधानमंत्री आवास योजना में आवास दिलाने की मांग की।

Ad
Ad