खबर ऊधम सिंह नगर-:-गुरुद्वारा कमेटी के चेयरमैन सुचेत सिंह ने संयुक्त निदेशक डॉ दयालशरण एंव मेमोरियल ट्रस्ट की अध्यक्षा डॉ रेनू शरण को किया सम्मानित”-(पढ़े पुरी खबर)

मुकेश कुमार -ऊधम सिंह नगर जिले के उत्तम नगर स्थित गुरु द्बारे में तीन दिवसीय समागम कार्यक्रम में कमेटी की टीम चेयरमैन सुचेत सिंह, महावीर सिंह, सतनाम सिंह ने ड़ॉ दयालशरण संयुक्त निदेशक आर एफ एस एल, ड़ॉ सरवती देवी मैमोरियल ट्रस्ट अध्यक्षः ड़ॉ रेनूशरण को सॉल व सरौफा उढाकर किया सम्मानित।इस पावन अवसर पर दोनों ने गुरुग्रंथ जी के समक्ष मथ्थाटैक कर आशिर्वाद प्राप्त किया।

इस अवसर पर कमेटी के प्रधन ने कहा कि 1604 में गुरुग्रंथ साहब प्रकाशोत्सव ,बाबा बूढ़ासाहेब के विषय मे बताते हुए कहा जो भी कामना लेकर यहाँ आते है बाबा पूर्ण करते है , हजारों श्रद्धालुओं का हर वर्ष यहां आगमन होता है। सभी ने लंगर चखा।
इस मौके पर ड़ॉ रेनूशरण ने सभी बहनों को रक्षाबंधन की पूर्व संध्या पर बधाई और शुभकामनाएँ दी।कमेटी टीम व हरीश, मनीष, मंडल तथा समागम के सभी सम्मानित जन मौजूद रहे।

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज लाइक/फॉलो करें
आँचल दुग्ध संघ मनाएगा डायमंड जुबली: हल्द्वानी में कल भव्य अधिवेशन
एसएसपी नैनीताल के निर्देशन में नैनीताल पुलिस को मिली कामयाबी, 22 तोला सोने के जेवरात संग 02 शातिर चोर गिरफ्तार, लालकुआं और मुखानी के घरों में लगाई थी सेंध
“द ऑक्सीजन काउंटडाउन” का भव्य विमोचन, युवा लेखक मानवेंद्र सिंह बिष्ट ने समाज सेवा हेतु समर्पित की पुस्तक आय का हिस्सा
नैनीताल आँचल दुग्ध संघ ने मक्खन, घी और पनीर समेत कई उत्पादों के दाम घटाकर दी राहत
पटवारी का नाम आने पर मचा बवाल, आत्महत्या मामले में हंगामा,ग्रामीणों ने शव के साथ किया कोतवाली घेराव, मुकदमा दर्ज होने और पूछताछ की वीडियो कॉल दिखाने के बाद माने.