OMG। होली पर दामाद को पहनाकर माला गधे पर घुमाया जाता है। जशन मनाता है पूरा गाँव। वजह जान आप भी हो जाएंगे हैरान
होली पूरे भारत में बहुत ही धूमधाम से मनाया जाने वाला त्योहार है. इसे रंगों के त्योहार और वसंत के त्योहार के रूप में जाना जाता है. होली का त्योहार भगवान कृष्ण और राधा के शाश्वत प्रेम को श्रद्धांजलि के रूप में मनाया जाता है. होली देश में वसंत फसल के मौसम के आगमन और सर्दियों के अंत का प्रतीक है. धुलंडी या रंगवाली होली फाल्गुन माह की पूर्णिमा तिथि को मनाई जाती है. इस साल 17 मार्च को होलिका दहन और 18 मार्च को धुलंडी का पर्व मनाया जाएगा.
90 साल की परंपरा आज भी जारी
महाराष्ट्र के एक जिले के एक गांव में एक अजीबोगरीब होली परंपरा है जो 90 से अधिक वर्षों से चली आ रही है. गांव के नए नवेले दामाद को महाराष्ट्र के बीड जिले में गधे की सवारी कराते है और उनके पसंद के कपड़े मिलते हैं. जिले की केज तहसील के विदा गांव में इस रस्म का पालन किया जाता है. गांव के नए दामाद की पहचान करने में तीन से चार दिन लग जाते हैं. गांव वाले उस पर नजर रखते हैं ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि वह होली के दिन लापता न हो जाए. वह दामाद इस रस्म में शामिल हो, इसलिए उसे कहीं जाने नहीं देते.
नए नवेले दामाद को गधे पर बैठकर घुमाते हैं
परंपरा की शुरुआत आनंदराव देशमुख नाम के एक निवासी ने की थी, जिसे ग्रामीणों द्वारा बहुत सम्मान दिया जाता था. इसकी शुरुआत आनंदराव के दामाद से हुई थी और तब से यह जारी है. गधे की सवारी गांव के बीचोंबीच से शुरू होती है और 11 बजे तक हनुमान मंदिर पर समाप्त होती है. गांव के चुने हुए दामाद को उसकी पसंद के कपड़े दिए जाते हैं. सोशल मीडिया पर होली से पहले यह रस्म काफी वायरल होती है

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज लाइक/फॉलो करें
आँचल दुग्ध संघ मनाएगा डायमंड जुबली: हल्द्वानी में कल भव्य अधिवेशन
एसएसपी नैनीताल के निर्देशन में नैनीताल पुलिस को मिली कामयाबी, 22 तोला सोने के जेवरात संग 02 शातिर चोर गिरफ्तार, लालकुआं और मुखानी के घरों में लगाई थी सेंध
“द ऑक्सीजन काउंटडाउन” का भव्य विमोचन, युवा लेखक मानवेंद्र सिंह बिष्ट ने समाज सेवा हेतु समर्पित की पुस्तक आय का हिस्सा
नैनीताल आँचल दुग्ध संघ ने मक्खन, घी और पनीर समेत कई उत्पादों के दाम घटाकर दी राहत
पटवारी का नाम आने पर मचा बवाल, आत्महत्या मामले में हंगामा,ग्रामीणों ने शव के साथ किया कोतवाली घेराव, मुकदमा दर्ज होने और पूछताछ की वीडियो कॉल दिखाने के बाद माने.