मातृ दिवस पर जय अरिहंत इंटरनेशनल स्कूल में हर्षोल्लास से हुआ कार्यक्रम, माताओं को किया गया सम्मानित..

ख़बर शेयर करें


रिपोर्टर- अंजली पंत

हल्दूचौड़, 08 मई 2025 — जय अरिहंत इंटरनेशनल स्कूल, हल्दूचौड़ में आज मातृ दिवस के उपलक्ष्य में एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि क्षेत्रीय ग्राम प्रधान श्रीमती रुक्मणि नेगी एवं नगर महिला मोर्चा अध्यक्ष श्रीमती राशि जैन रहीं। दीप प्रज्वलन एवं स्वागत गीत के माध्यम से विद्यालय परिवार ने उनका हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन किया।

कार्यक्रम की शुरुआत नन्हे-मुन्ने बच्चों की मनमोहक प्रस्तुतियों से हुई। विद्यार्थियों ने माताओं के प्रति अपने प्रेम व सम्मान को गीत, नृत्य और विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से अभिव्यक्त किया। इन प्रस्तुतियों ने सभी उपस्थित लोगों का दिल जीत लिया।

इसके उपरांत माताओं के लिए विशेष रूप से खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिनमें उन्होंने उत्साहपूर्वक भाग लिया। विजेता माताओं को पुरस्कार एवं सम्मान प्रदान किए गए।

इस अवसर पर स्कूल प्रबंधक श्री अक्षत जैन, प्रधानाचार्य डॉ. शिप्रा जैन, डॉ. डी.एस. रौतेला, श्रीमती गौरवी पांडे, समस्त शिक्षकगण एवं बड़ी संख्या में अभिभावक उपस्थित रहे।

कार्यक्रम का उद्देश्य मातृत्व के महत्व को समझाना एवं माताओं को सम्मानित करना था। यह आयोजन अत्यंत उत्साह, उल्लास एवं पारिवारिक वातावरण में संपन्न हुआ।