यहां एक और कच्ची शराब तस्कर रंगे हाथों पकड़ा गया

ख़बर शेयर करें

अजय अनेजा

लंबे समय से अवैध कच्ची शराब का धंधा कर रहे व्यक्ति के घर पूर्व में कई बार पुलिस गई और छापेमारी भी की, परंतु शराब नहीं मिलने के चलते खाली हाथ लौट आई, यहां ग्राम देवपुर गौलापार थाना चोरगलिया में काफी समय से अवैध कच्ची शराब बेचे जाने की शिकायत प्राप्त हो रही थी। पुलिस द्वारा पूर्व में भी कई बार सूचना मिलने पर करन सिंह के घर पर दबिश दी गयी। परंतु शातिर शराब तस्कर पुलिस की आखों में धूल झोंककर पुलिस से बचता रहा। आज दिनाँक 18.01.22 को मुखबिर द्वारा ठोस सूचना मिलने पर श्री हरेंद्र सिंह नेगी, थानाध्यक्ष चोरगलिया द्वारा अपनी पुलिस टीम के साथ पुनः करन सिंह के घर पर दबिश देते हुए सघन चेकिंग की गई तो काफी ढूंढने खोजने पर पाया गया कि करन सिंह द्वारा अपने घर के एक कमरे में एक सीमेंटेड गड्ढा बना कर उसके ऊपर लकड़ी का पटला, कबाड़ व पुराना बिस्तर डालकर, सीमेंटेड गड्ढे में 4 कट्टों में 356 पाउच लगभग 160 लीटर अवैध कच्ची शराब छुपा रखी थी, जिसे पुलिस द्वारा बरामद कर अभियुक्त के विरूद्ध थाना चोरगलिया में FIR No 09/22 धारा 60(1) आबकारी अधि0 में अभियोग पंजीकृत किया गया। थानाध्यक्ष चोरगलिया द्वारा की इस कार्यवाही पर स्थानीय लोगों द्वारा उनकी बहुत सराहना की गई। अवैध कच्ची शराब पकड़ने वाली टीम में मुख्य रूप से

पुलिस टीम
1- थानाध्यक्ष श्री हरेन्द्र सिंह नेगी
2- उ०नि० श्री वीरेंद्र चंद
3- का0 889 भारत भूषण
4- का0 872 संजय धौनी
5- म0का0 491 रामेश्वरी

Ad
Ad