यहां छात्र नेता सहित एक आरोपी अवैध शराब के साथ गिरफ्तार, सचिव पद का लड़ चुका है चुनाव।
लालकुऑं :- लालकुआं कोतवाली पुलिस ने अलग अलग स्थानों पर दबिश देकर दो शराब तस्कारों को गिरफ्तार किया है इनके पास से पुलिस ने एक पेटी से अधिक अंग्रेजी शराब तथा 13 बियर की बोतले बरामद की है पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है। बताते चले कि अवैध शराब के खिलाफ पुलिस द्वारा चलाए जा रहे अभियान के तहत शराब तस्करो पर लगातार कार्यवाही की जा रही है ।
इसी के तहत उपनिरीक्षक त्रिभुवन सिंह ने मुखबिर की सूचना के आधार पर खुरियाखत्ता नबर 12 बिन्दुखत्ता निवासी भूपेंद्र सिंह धामी पुत्र दीवान सिंह धामी को उसके घर से गिरफ्तार किया इसके पास से 13 बीयर टूबर तथा 3 बोतल व 2 हाफ एंव 3 पव्वे मैकडावल्स no1 मार्का बरामद हुई पकड़े गए आरोपी ने बताया कि वह बाहर से सस्ती दरों पर शराब लाकर क्षेत्र के युवाओं को बेचता था।
वही दुसरी ओर पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर छापेमारी करते हुए छात्र नेता जो कि पूर्व में एलबीएस हल्दूचौड़ में सचिव पद का चुनाव लड़ चुका है छात्र संघ चुनाव में भले ही सफलता नही मिली हो लेकिन अब शराब तस्करी में पूर्वी घोड़ानाला बिन्दुखत्ता निवासी पवन चिलवाल पुत्र स्व. रघुवर चिलवाल को पूर्वी घोडानाला के समीप उसके होटल से पुलिस ने गिरफ्तार किया है जिसके पास से पुलिस को 55 पव्वे मैकडावल्स no1 मार्का बरामद हुई है वही पलिस ने पकड़े गए दोनों आरोपियों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है।
पुलिस टीम में मुख्य रूप से उपनिरीक्षक त्रिभुवन सिंह, कांस्टेबल कमल बिष्ट, कांस्टेबल आनंदपुरी, कांस्टेबल चन्द्रशेखर, महिला कांस्टेबल भारती पंत, कांस्टेबल अनीता ठकुन्ना मौजूद रहे ।

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज लाइक/फॉलो करें
आँचल दुग्ध संघ मनाएगा डायमंड जुबली: हल्द्वानी में कल भव्य अधिवेशन
एसएसपी नैनीताल के निर्देशन में नैनीताल पुलिस को मिली कामयाबी, 22 तोला सोने के जेवरात संग 02 शातिर चोर गिरफ्तार, लालकुआं और मुखानी के घरों में लगाई थी सेंध
“द ऑक्सीजन काउंटडाउन” का भव्य विमोचन, युवा लेखक मानवेंद्र सिंह बिष्ट ने समाज सेवा हेतु समर्पित की पुस्तक आय का हिस्सा
नैनीताल आँचल दुग्ध संघ ने मक्खन, घी और पनीर समेत कई उत्पादों के दाम घटाकर दी राहत
पटवारी का नाम आने पर मचा बवाल, आत्महत्या मामले में हंगामा,ग्रामीणों ने शव के साथ किया कोतवाली घेराव, मुकदमा दर्ज होने और पूछताछ की वीडियो कॉल दिखाने के बाद माने.