लालकुआं मे एक दिवसीय निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन।

ख़बर शेयर करें

लालकुआं। आज यहां सेवा भारती, नेशनल मेडिकल ऑर्गानाईजेशन के तत्वाधान मे राजीव नगर बंगाली कॉलोनी लालकुआं मे एक दिवसीय स्वास्थ्य शिविर काआयोजन किया गया।

शिविर मे राजकिय मेडिकल कॉलेज हल्द्वानी के डॉक्टरों के द्वारा हैं बालरोग, सर्दी-बुखार, त्वचा रोग, स्वास, शुगर सम्बन्धित रोगियों को जांच के बाद उचित सलाह दी गयी। तथा मरीजों को निःशुल्क दवाईयों का भी वितरण किया गया।

आयोजक आरएसएस के आदित्य चौधरी (नगर प्रचारक) ने बताया की स्वास्थ्य शिविर मे दोपहर २ बजे तक 198 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया।

शिविर मे मुख्य रूप से हल्दानी मेडिकल कालेज के डाक्टर हेमा असवाल(एमडी बातरोग) डा. आर.डी. नोटियाल(एम. डी., टीबी चेस्ट), डा. श्वेता चौधरी(एमडी होम्योंपेथिक) डा. अजय चौधरी(एम.डी. बाल रोग), असिस्टेंट डॉक्टर अक्षत अग्नीहोत्री, डा पारूल अग्रवाल, डा आदित्य विरखानी इत्यादि सम्मिलित रहे।

Ad
Ad