भारत को जानो प्रतियोगिता का आयोजन: भारत विकास परिषद की 23 टीमों ने विभिन्न स्कूलों में कराई परीक्षा, परीक्षा में शामिल हुए कई प्रतिभागी..

ख़बर शेयर करें

लालकुआं: भारत विकास परिषद शाखा लाल कुआं के द्वारा आज 25 अगस्त को लाल कुआं में एवं आसपास के क्षेत्र के स्कूलों में भारत को जानो प्रतियोगिता का आयोजन किया जिसमें क्षेत्र के 23 स्कूलों के 2263 छात्र छात्राओं ने भाग लिया,

एवर ग्रीन सीनियर सेकेंडरी स्कूल बेरी पड़ाव के सबसे अधिक 860 बच्चे परीक्षा में शामिल हुए। इसके अलावा इंद्रा एकेडमी, राजकीय इंटर कॉलेज लालकुआं, होली टिनिट्री, आनंद एकेडमी, एसकेएम पब्लिक स्कूल,

जनता इंटर कॉलेज बिंदुखत्ता, ब्लूमिंग किड्स, इम्मोर्टल एकेडमी, आदर्श इंटर कॉलेज बिंदुखत्ता, बी डी जोशी स्कूल, आनंद अकादमी, खष्टी देवी स्कूल, चिल्ड्रन एकेडमी आदि स्कूल के बच्चों ने प्रतिभाग किया।


प्रतियोगिता को सफल बनाने भारत विकास परिषद शाखा लाल कुआं के अध्यक्ष राजकुमार सेतिया सचिव चंद्रेश भाटिया उपाध्यक्ष जुगल किशोर कोषाध्यक्ष प्रेमनाथ पंडित उपाध्यक्ष सचिन अग्रवाल महिला

संयोजिका ऋतु अरोरा भारत को जानो प्रतियोगिता की संयोजक सोनिया भाटिया, तारा पांडे, सुषमा गर्ग, किरण सेतिया, राजलक्ष्मी पंडित, नीलम, जया भाटिया, सोनिया सपरा, निशा जोशी, हिना अरोड़ा, आशु खुराना, संजना बत्रा, प्रीति भाटिया, आदि ने प्रतियोगिता को सफल बनाने में अहम भूमिका निभाई।

Ad
Ad