पंतनगर /नगला ब्रेकिंग-कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी एवं पूर्व विधायक राजेश शुक्ला ने करी मुख्यमंत्री से मुलाकात”नगला नगर पालिका क्षेत्र की मलिन बस्तियों को नियमितीकरण करने की रखी मांग”मुख्यमंत्री ने दिया आश्वासन-(पढ़े पुरी खबर)

देहरादून/रुद्रपुर: मुकेश कुमार – सूबे के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से आज केबिनेट मंत्री एवं ऊधमसिंहनगर के प्रभारी मंत्री गणेश जोशी व पूर्व विधायक राजेश शुक्ला ने नगलावासीयो के साथ मुख्यमंत्री आवास पर मुलाकात कर नगला नगर पालिका क्षेत्र की मलिन बस्तियों का नियमितीकरण करने की मांग रखी।

यहा कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी और पूर्व विधायक राजेश शुक्ला ने मुख्यमंत्री को बताया कि पंतनगर के संजय कॉलोनी, मस्जिद कॉलोनी, इंदिरा कॉलोनी, नगला आदि मालिन बस्तियों में सन 1962 से काबिज हैं तथा मलिन बस्ती के रूप में काबिज रहते धीरे-धीरे लगभग 60 वर्षों में कुछ कच्चे व कुछ पक्के मकान बनाकर गुजर बसर कर रहे हैं गत वर्षो में उत्तराखंड सरकार द्वारा मलिन बस्तियों की पुरानी आबादियों का नियमितीकरण करके उन्हें मालिकाना हक दिया गया परंतु नगला नगर पालिका क्षेत्र की पुरानी मलिन बस्ती इसमें शामिल नहीं हो पाई क्योंकि तब नगला नगर पालिका अस्तित्व में नहीं आई थी।

अन्य नगर पालिका पंचायत द्वारा अपने क्षेत्र के मलिन बस्तियों को नियमितीकरण करने के लिए शासन को प्रस्ताव भेजा गया है। कहा कि सन 1960 में बसे नगला में पूर्व सैनिक, राज्य आंदोलनकारी, मजदूर, व्यापारी समेत सभी वर्ग के लोग निवास करते हैं। नगर पालिका नगला के मलिन बस्तियों को भी नियमितीकरण करने एवं नगला के निवासियों को माननीय उच्च न्यायालय से न्याय दिलाए। जिसपर मुखयमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने तत्काल मुख्य सचिव डॉ एसएस संधू से फोन पर वार्ता कर नगला नगर पालिका क्षेत्र के मलिन बस्तियों के नियमितीकरण करने हेतु शासन स्तर पर आवश्यक कार्रवाई करने को निर्देशित किया।इस दौरान महेंद्र वाल्मीकि, सुनील रोहिल्ला, रमेश बिष्ट, देवेश पंत, अनिल रावत, शेर सिंह, घनश्याम यादव, विदेशी प्रसाद, संजय यादव, भगवान सिंह रावत, शिव शंकर यादव, अनिल रावत, मथुरा दत्त पांडे, देवेंद्र कुमार, संजय, हीरा सिंह, सुनील कुमार, माता दिन, मोहित, गोविंद, पुष्पा लोहानी, पीतांबर, निर्मला रावत, मानव देवी, कालिका देवी, गेंदा देवी, रेखा, आरती, मोहित, पुष्कर, देवकी देवी ,भगवान दास, मंजू नेगी, गीता, विमला रावत, कुसुम, शशि, मुकेश ,हीरा देवी समेत सैकड़ो लोग उपस्थित थे।

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज लाइक/फॉलो करें
आँचल दुग्ध संघ मनाएगा डायमंड जुबली: हल्द्वानी में कल भव्य अधिवेशन
एसएसपी नैनीताल के निर्देशन में नैनीताल पुलिस को मिली कामयाबी, 22 तोला सोने के जेवरात संग 02 शातिर चोर गिरफ्तार, लालकुआं और मुखानी के घरों में लगाई थी सेंध
“द ऑक्सीजन काउंटडाउन” का भव्य विमोचन, युवा लेखक मानवेंद्र सिंह बिष्ट ने समाज सेवा हेतु समर्पित की पुस्तक आय का हिस्सा
नैनीताल आँचल दुग्ध संघ ने मक्खन, घी और पनीर समेत कई उत्पादों के दाम घटाकर दी राहत
पटवारी का नाम आने पर मचा बवाल, आत्महत्या मामले में हंगामा,ग्रामीणों ने शव के साथ किया कोतवाली घेराव, मुकदमा दर्ज होने और पूछताछ की वीडियो कॉल दिखाने के बाद माने.