लाल कुआं के कद्दावर नेता निर्दलीय प्रत्याशी पवन चौहान की जनसभा में उमड़ा जनसैलाब

ख़बर शेयर करें

अजय अनेजा-

लालकुआं। लालकुआं विधानसभा में निर्दलीय प्रत्याशी भी चुनावी मुकाबले को दिलचस्प बनाने में जुटे हुए हैं। पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के चुनाव मैदान में उतरने से वीआईपी सीट बन चुकी लालकुआं विधानसभा सीट पर इस बार रोचक मुकाबला देखने को मिल रहा है। कांग्रेस और भाजपा के साथ ही निर्दलीय प्रत्याशी पवन चौहान ने इस बार चुनावी मुकाबले को रोचक बना दिया है। निर्दलीय प्रत्याशी पवन चौहान ने राजीव नगर घोड़ानाला स्थित खेल मैदान में विशाल जनसभा कर जबरदस्त शक्ति प्रदर्शन किया। पवन चौहान के समर्थन में पहुंची उनके समर्थकों की इस एतिहासिक विशाल जनसभा के बाद से भाजपा और कांग्रेस में खलबली मच गई है।यहां राजीवनगर घोड़ानाला स्थित खेल मैदान में निर्दलीय प्रत्याशी पवन चौहान ने विशाल जनसभा को संबोधित किया।

जनसभा में उमड़ी हजारों की भीड़ देखकर भावुक होकर पवन चौहान के आंसू निकल आये। इस दौरान उन्होंने अपने सम्बोधन में भाजपा कांग्रेस पर जमकर प्रहार किये।निर्दलीय प्रत्याशी पवन चौहान ने कहा वह हमेशा लोगों के साथ खड़े रहे हैं और जनता की ही मांग पर उन्होंने चुनाव लड़ने का निर्णय लिया गया है। पवन चौहान ने कहा इस बार लालकुआं विधानसभा में इतिहास बनेगा। उन्होंने कहा प्रभु श्रीराम ने वानर सेना के बल पर लंका पर विजय पाई थी, इस बार लालकुआं में मातृशक्ति बुजुर्गों व युवाओं के बल पर नया इतिहास बनेगा।पवन चौहान ने कहा कि निर्दलीय प्रत्याशी के विधानसभा में पहुंचने के बाद लालकुआं का चहुंमुखी विकास होगा और विधानसभा में पारदर्शिता के साथ विकास कार्य कराये जाएंगे तथा विधानसभा वासियों के सुझावों के आधार पर ही क्षेत्र के लिए विकास योजनाएं बनाई जाएंगी। उन्होंने कहा लालकुआं के युवाओं को रोजगार देने के साथ-साथ क्षेत्र के ज्वलंत मुद्दों का समाधान प्राथमिकता के आधार पर किया जायेगा।बताते चलें कि पवन चौहान और उनकी पत्नी ने नगर पंचायत अध्यक्ष पद पर रहते लालकुआं में तमाम ऐतिहासिक कार्य किए और उनके कार्यकाल में लालकुआं को मॉडल नगर पंचायत का दर्जा हासिल हुआ। साथ ही उन्होंने क्षेत्र के हजारों युवाओं को रोजगार दिलाने का काम किया। बेहद मिलनसार और हमेशा लोगों के सुख दुख में खड़े रहने वाले पवन चौहान लालकुआं के ऐसे एकमात्र नेता हैं जिनके समर्थकों में हर वर्ग और तबके के लोग शामिल हैं।

Ad
Ad