लालकुआं-संजय नगर लाइनपार क्षेत्रों मे पेयजल आपूर्ति नहीं आने से लोगों को हो रही भारी परेशानी !

ख़बर शेयर करें

रिपोर्टर-: मोहम्मद उमर अंसारी

लालकुआं (नैनीताल)। लगातार तीन दिन से जल संस्थान की पाईप लाईनों मे पेयजल आपूर्ति नहीं आने के चलते लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है लोग लोग दूर दराज से पानी भरने को मजबूर हो रहे हैं।

संजय नगर लाईनपार ,बजरी कंपनी तथा वार्ड नंबर 6 से जुडे कुछ जगहों पर आज 3दिन बीत जाने के बाद भी जल संस्थान की ओर से पेयजल आपूर्ति न के बराबर आने से लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। जिससे लोगों मे आक्रोश है लोगों का कहना है करवाचौथ, धनतेरस तथा दीपावली त्योहार सर पर है जिसको देखते हुए लोग अपने-अपने घरों में साफ-सफाई रंग- रोवन पहले से ही करने लगते हैं जिसमें पानी की जरूरत पड़ती है लेकिन लोगों के आगे पानी की गम्भीर समस्या बनी हुई है तथा लोग निकटवर्ती रेलवे स्टेशन तथा रेलवे के कर्मचारी भवनों से पानी लाकर अपनी घरेलू जरूरतों को पूरा कर रहे हैं। वहीं स्थानीय व्यापारियों का कहना है कि व्यापारी लोग भी दूर दराज स्थित नलों से पानी लाकर अपना काम चला रहे हैं अपनी दैनिक जरूरतों को पूरा कर रहे हैं तथा खाद्य पदार्थ जैसे मिठाइयां आदि बनाने के लिए जो पानी स्टाक में रहता है वह भी खाली हो चुका हैं। व्यापारियों ने बताया की जल संस्थान लालकुआं के कर्मचारियों से उक्त सम्बध मे अवगत कराने के पश्चात भी कोई हल नहीं निकल पा रहा है।

उधर जब जल संस्थान लालकुआं के जेई ललित मोहन ऐथानी से बात की गई तो उन्होंने कहा की बिजली नहीं आने के चलते कहीं कहीं वाटर सप्लाई की दिक्कत आ रही है जिसे दूर करने का प्रयास किया जा रहा है आज़ शाम तक पेयजल आपूर्ति सुचारू हो जायेगी ।

Ad
Ad