कृपया मास्क जरूर पहने लेकिन मास्क की सुरक्षा का भी पूरा ध्यान रखें
अजय अनेजा/ संजय जोशी
लाल कुआं। आमतौर पर आप मास्क को कहा रखते है? (1) बैग में, (2) खिड़की में लटकाकर,(3) दरवाजे के पास हुक में, (4) अपने पर्स में, (5) कार के डैशबोर्ड पर या अपनी जेब में ! अगर आपका जवाब ‘नम्बर 5’ है तो आपको शर्माने की जरूरत नही है, क्योकि ज्यादातर लोगों का यही हाल है। आजकल मास्क हर जगह रखे होते है। जैसे- घर, पैंट की जेब, दराज, कार, पर्स लेकिन ये आदत ठीक नही है। अमेरिका की कंपनी क्लोराक्स की रिसर्च के अनुसार आपके कार में सबसे ज्यादा बैक्टीरिया ड्राइवर की साईड फ्लोर वाली मैट में पाया जाता है। इस लिए कार की फ्लोर पर आपका मास्क गलती से या लापरवाही से गिर गया है तो इसे दोबारा इस्तेमाल करने की भूल न करे। दुनिया भर के एक्सपर्ट N 95, KN 95 और KF 94 जैसे हाई क्वालिटी और मेडिकल मास्क लगाने की सलाह दे रहे है। ऐसे में मास्क लगाना ही काफी नही है। अब हमें पहले से ज्यादा मास्क की देखभाल करनी होगी। कोरोना का नया वैरियंट कब और कितना खतरनाक साबित हो जाये, कोई नही जानता है। अगर आपने मास्क को सुरक्षित तरीके से इस्तेमाल नही किया तो यह संक्रमण का कारण भी बन सकता है।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज लाइक/फॉलो करें