यहां कोविड नियमों का उल्लंघन करने पर पुलिस ने काटे चालान
जिला नैनीताल में बढ़ते कोरोना संक्रमण के मद्देनजर , बेखौफ बिना मास्क घूम रहे लोगों के पुलिस ने काटे चालान-
उत्तराखंड के नैनीताल जिले में लगातार बढ़ते कोरोना संक्रमण के मामलों के मद्देनजर पुलिस व प्रशासन ने बाजार में बेखौफ बिना मास्क के घूम रहे लोगों के खिलाफ शख्ती करते हुए चालान काटे,
बताते चलें कि कोविड-19 के संक्रमण की तीसरी लहर पूरी तेजी पर है और संक्रमण पूरे जिले भर में तेजी से फैल रहा है, फिर भी देखा जा रहा है कि युवक और युवतियां मास्क नहीं पहन रहे हैं ,ज्यादातर दुकानदार भी बिना मास्क के ही दिखाई दे रहे हैं,
Covid-19 के नियमों के पालन हेतु पुलिस व प्रशासन ने चेकिंग अभियान प्रारंभ किया है, लाल कुआं के हल्दूचौड़ चौकी प्रभारी जगदीप सिंह नेगी ने अभियान चलाकर लोगों को जागरूक करते हुआ सार्वजनिक स्थानों पर लोगों को मास्क पहनने व सैनिटाइजर का प्रयोग करने की अपील भी की तथा नियम न मानने पर कईयों के चालान भी काटे,
पुलिस चौकी प्रभारी जगदीप सिंह नेगी के द्वारा चलाए गए अभियान के दौरान उन्होंने कहा कि यह अभियान लगातार चलता रहेगा और सभी को नियमों का सख्ती से पालन करना होगा,
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज लाइक/फॉलो करें