लालकुआ भाजपा सभासद  प्रत्याशी डॉ० राजकुमार सेतिया का जनसंपर्क अभियान तेज वार्ड न० 5 में जबरदस्त जनसमर्थन  मांगा आशीर्वाद

ख़बर शेयर करें

लालकुआ भाजपा सभासद  प्रत्याशी डॉ० राजकुमार सेतिया का जनसंपर्क अभियान तेज वार्ड न० 5 में जबरदस्त जनसमर्थन  मांगा आशीर्वाद*

 लालकुआ भाजपा प्रत्याशी सभासद राजकुमार सेतिया का जनसंपर्क अभियान में जनसमर्थन जबरदस्त देखने को मिला है  राजकुमार सेतिया ने गुरुवार को वार्ड नंबर पांच में समर्थकों के साथ जनसंपर्क किया नगर पंचायत चुनाव में भाजपा को मतदाताओं के लगातार मिलते जा रहे हैं जन समर्थन से भाजपा के प्रत्याशी राजकुमार सेतिया वार्ड नंबर 5 से सभासद चुनावी मैदान में है  सेतिया को व्यापक जनसमर्थन मिलने से  जिधर भी वें चुनाव प्रचार में जा रहे हैं लोग उनका स्वागत कर रहे है राजकुमार सेतिया डॉक्टर भी है जो कि नगर व क्षेत्र के लोगों के सुख दुःख में सदैव तत्पर रहते है एवं जनहित से जुड़ी समस्याओं का समाधान के लिऐ बढ़ चढ़कर भागीदारी निभाते रहते है । सभासद प्रत्याशी राजकुमार सेतिया से खास बातचीत में उन्होंने कहा इससे पूर्व में भी सभासद रहते अभूतपूर्व कार्य किये है। पांच वर्षों से पिछले छूटे कार्यों को पूरा करने का संकल्प है क्षेत्र व वार्ड नंबर 5 की जनसमस्याओं को संज्ञान में रखते हुऐ समस्त वर्ग समाज को साथ लेकर विकास कार्यों पर पूरा किया जायेगा। राजकुमार सेतिया ने समर्थकों के साथ जनसंपर्क अभियान में मतदाताओ से 23 जनवरी को अपने पक्ष में मतदान करने व आशीर्वाद देने की अपील की । इस दौरान जनसंपर्क में प्रभारी अरुण प्रकाश (बाल्मीकि) , सहप्रभारी दीनानाथ राय  , नफीस अहमद , इस्तीगार अंसारी , पूर्व अध्यक्ष नारायण सिंह बिष्ट , संजीव शर्मा , संजय अरोरा ,   चंद्रेश भाटिया, युवा मोर्चा अध्यक्ष प्रांशुल  श्रीवास्तव, धीरज भट्ट, रोहित पांडे,मोर्चा इल्मा,  साक्षी सेतिया, रेणु भाटिया,कुंती अनेजा,पूजा भाटिया, बॉबी भाटिया, श्वेता बत्रा, अंचल अरोरा  आशु खुराना,दीपिका रस्तोगी, पूनम खुराना, साक्षी बत्रा,  सोनिया भाटिया , जया भाटिया, रितु अरोरा, किरन सेतिया, अशोक, मोनू ,सोनू बत्रा , राहुल खुराना, राजन भाटिया, रजनी भाटिया , राजकिरण सेतिया ,प्रकाश रावत किशन भट्ट  हिमांशु , सचिन अग्रवाल ,रमेश राठौर, समेत मृात्रशक्ति मौजूद रही । 

Ad
Ad